विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2024

कई सेलिब्रिटी को अपने डांस का दीवाना बना चुकी है ये नन्हीं स्टार, खुद माधुरी दीक्षित भी है इनके डांस की कायल

सोशल मीडिया पर इन दिनों छाई इस नन्हीं बच्ची के एक से बढ़कर एक डांस वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहे हैं.

कई सेलिब्रिटी को अपने डांस का दीवाना बना चुकी है ये नन्हीं स्टार, खुद माधुरी दीक्षित भी है इनके डांस की कायल
छोटा पैकेट बड़ा धमाका... पंजाबी गाने पर नन्हीं बच्ची ने किया जबरदस्त डांस

छोटा पैकेट और बड़ा धमाका...आपने अक्सर ये उन बच्चों के लिए सुना होगा, जो काफी कम उम्र में ही अपने टैलेंट से सभी को चौंकाकर रख देते हैं. ऐसे बच्चों के वीडियो भी अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही रहते हैं. ऐसा ही एक नन्हीं सी बच्ची का वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें वो गजब का डांस करती दिख रही है. पंजाबी गाने में लड़की का ये डांस लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

यहां देखें वीडियो

पंजाबी गाने पर जबरदस्त डांस

दरअसल, ये लड़की एक डांसर है और टीवी पर भी लोग इसे देख चुके हैं. इनका नाम काव्या है, जिन्हें डांस दीवाने-4 में देखा गया था, तब भी काव्या ने लोगों के साथ-साथ जजों का भी दिल जीत लिया था. अब मौजूदा वीडियो की बात करते हैं, जिसमें ये नन्हीं डांसर पंजाबी लड़की बनी हुई हैं. गुरु रंधावा के गाने 'तेनु सूट सूट करदा...' पर ये बच्ची जबरदस्त डांस करती दिख रही है.

डांस देख हैरान रह जाएंगे आप

बच्ची ने अपने ही इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ दिन पहले ये वीडियो शेयर किया है, वीडियो में बच्ची की फ्लेक्सिबिलिटी को देखकर सब हैरान हैं. अपनी छत पर डांस करते हुए इस छोटी बच्ची ने गाने के बीच बैक फ्लिप भी मारकर दिखाया. इतना ही नहीं काव्या ने कई ऐसे करतब दिखाए, जिन्हें देखकर अच्छे खासे डांसर का भी मुंह खुला का खुला रह जाए. इस सबके साथ उसके एक्सप्रेशन भी काफी शानदार नजर आ रहे हैं.

माधुरी दीक्षित भी कर चुकी हैं तारीफ

काव्या के इंस्टाग्राम हैंडल पर ऐसे ही कई वीडियो हैं, जिन्हें देखकर आप इस छोटी बच्ची के टैलेंट का अंदाजा लगा सकते हैं. इनमें से एक वीडियो डांस दीवाने का भी है, जिसमें पांच साल की काव्या माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी के सामने परफॉर्म कर रही है. इस दौरान इस बच्ची ने अपने डांस से सभी को हैरान करके रख दिया. यहां तक कि माधुरी दीक्षित ने भी उससे पूछ लिया कि, 'क्या आपके बदन में कोई हड्डी है?'

वीडियो को शेयर करते हुए काव्या ने बताया है कि, उनका ये पंजाबी तड़का उनकी पंजाबी फैमिली के लिए है. उनके इस जबरदस्त डांस की लोग जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. कुछ लोग बच्ची को क्यूट बता रहे हैं तो कुछ उसके डांस के फैन भी हैं.

ये VIDEO भी देखें:-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: