विज्ञापन

शेर सड़क से शिकार लेकर गुजर रहा था, कैमरा देखते ही अचानक पलटा और फिर...

Animal Attack: वायरल हो रहे इस रूह कंपा देने वाले वीडियो में जंगल के राजा (शेर) को सड़क से अपने शिकार को घसीटकर ले जाते हुए देखा जा सकता है.

शेर सड़क से शिकार लेकर गुजर रहा था, कैमरा देखते ही अचानक पलटा और फिर...
सड़क से शिकार लेकर जा रहा था शेर, तभी छिपकर वीडियो बनाने वाले पर पड़ गई शिकारी की नजर

Lion Walks With Its Prey On Street: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिल दहला देने वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शेर को सड़क से अपने शिकार को घसीटकर ले जाते हुए देखा जा सकता है, लेकिन इस घटना का सबसे रोमांचक पल तब आया जब वहां मौजूद एक शख्स ने इस खौफनाक मंजर को अपने फोन में रिकॉर्ड करने की कोशिश की. Instagram पर इस Reel को @ranthamboresome नाम के अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा गया है, द एशियाटिक लायंस डायरी, गुजरात इंडिया.

शेर ने कैमरा देखते ही दिया जबरदस्त रिएक्शन (Sadak Par Dikha Sher Viral Video)

वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर एक मरे हुए जानवर को अपने जबड़े में दबाए सड़क पार कर रहा था, तभी वहां खड़ा एक व्यक्ति अपने फोन से इस अद्भुत दृश्य को कैद करने लगता है. शेर पहले तो सामान्य रूप से आगे बढ़ता रहता है, लेकिन जैसे ही उसकी नजर रिकॉर्डिंग कर रहे व्यक्ति पर पड़ती है, वह अचानक रुक जाता है. शेर कुछ सेकंड तक व्यक्ति को घूरता है और फिर पलटकर भागने लगता है, लेकिन कुछ ही कदम चलने के बाद वह रुककर एक जबरदस्त दहाड़ मारता है. इस दहाड़ को सुनकर वहां मौजूद लोग सहम जाते हैं. इसके बाद शेर अपने शिकार के साथ जंगल की ओर बढ़ जाता है.  

यहां देखें वीडियो

वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल (Sher Ke Shikaar Karne Ka Viral Video)

यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया, वैसे ही तेजी से वायरल होने लगा. लोग इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों ने लिखा कि शेर की यह प्रतिक्रिया बेहद अप्रत्याशित थी, तो कुछ ने इसे जंगल के राजा का स्वाभाविक व्यवहार बताया. वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट्स का कहना है कि शेर आमतौर पर इंसानों पर तब तक हमला नहीं करते जब तक वे खुद को खतरे में महसूस न करें. इस वीडियो में भी शेर पहले डरकर पलटता है, लेकिन फिर अपनी दहाड़ से अपनी ताकत दिखाता है.  

वन विभाग ने दी सावधानी बरतने की सलाह (Wildlife Viral Video)

वन्यजीव विभाग ने लोगों से अपील की है कि जंगल सफारी या ऐसी जगहों पर शेरों को देखते समय पर्याप्त दूरी बनाए रखें और उन्हें उकसाने या रिकॉर्डिंग करने से बचें. कई बार शेर इंसानों को खतरा समझकर आक्रामक हो सकते हैं. यह वीडियो न सिर्फ रोमांचक है बल्कि यह भी बताता है कि जंगली जानवरों के प्राकृतिक आवास में ज्यादा हस्तक्षेप करना खतरनाक हो सकता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और लोग इस पर अपनी हैरानी जता रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, तभी अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: