विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2016

हैरत में डालते हीरों जैसे चमकदार सितारे, हबल टेलीस्कोप में कैद हुईं तस्वीरें

हैरत में डालते हीरों जैसे चमकदार सितारे, हबल टेलीस्कोप में कैद हुईं तस्वीरें
प्रतीकात्मक फोटो
न्यूयार्क: नासा के हबल टेलीस्कोप ने चमचमाते सितारों के एक समूह को कैमरे में कैद किया है। हमारी आकाशगंगा में स्थित यह चमकदार सितारे देखने में बिलकुल भव्य हीरों की तरह प्रतीत हो रहे हैं। इनका नाम 'ट्रंम्पलर 14' है।

यह कैरिना नेब्यूला क्षेत्र से 8,000 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित हैं। चूंकि यह समूह केवल पांच लाख वर्ष पुराना है, इसलिए यह पूरी आकाशगंगा में बड़े पैमाने पर सबसे चमकदार सितारों में से एक है। अंतरिक्ष एजेंसी ने बताया, नीले-सफेद रंग के सितारे हाइड्रोजन ईंधन को जलाते हुए भयानक प्रतीत हो रहे थे, जैसे कि वह कुछ लाख सालों में सुपरनोवा की तरह विस्फोटित होंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नासा, चमचमाते सितारे, आकाशगंगा, हीरों जैसे, ट्रंम्पलर 14, हबल टेलीस्कोप, NASA, Shining Stars, Galaxy, Like Diamond, Trampler 14, Hubal Telescope