विज्ञापन

25 फीट ऊंचे पेड़ की शाखा पर आराम फरमाता तेंदुआ, वीडियो देख बोले लोग- ये है जंगल का रॉयल सीन

leopard on tree branch video: वायरल हो रहे इस वीडियो में एक तेंदुआ पेड़ की मजबूत शाखा पर ऐसे आराम कर रहा है जैसे किसी शाही सोफे पर बैठा हो.

25 फीट ऊंचे पेड़ की शाखा पर आराम फरमाता तेंदुआ, वीडियो देख बोले लोग- ये है जंगल का रॉयल सीन
पेंच टाइगर रिजर्व में मिला जंगल का रॉयल सीन, तेंदुआ बना वायरल स्टार

leopard viral video Pench: क्या आपने कभी किसी तेंदुए को 25  फीट ऊंचे पेड़ पर चिल करते देखा है? नहीं? तो पेंच टाइगर रिजर्व का यह वायरल वीडियो देखना न भूलें, जिसमें एक तेंदुआ पेड़ की मजबूत शाखा पर ऐसे आराम कर रहा है जैसे किसी शाही सोफे पर बैठा हो. यह वीडियो अक्टूबर 2023 में रिकॉर्ड किया गया था, लेकिन अब एक बार फिर इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. वीडियो में तेंदुआ पूरी तरह से रिलैक्स मूड में नजर आता है. वह कभी करवट बदलता है, तो कभी अपनी जगह एडजस्ट करता है जैसे बेहतर आरामदायक पॉज़िशन ढूंढ रहा हो.

Latest and Breaking News on NDTV

जंगल में तेंदुए का आराम (Pench Tiger Reserve Madhya Pradesh)

वीडियो की खास बात यह है कि पास के ही एक अन्य पेड़ पर कुछ लंगूर भी बैठे हैं, जो इस दृश्य को बिना किसी डर के चुपचाप देख रहे हैं. यह नजारा जंगल की उस शांति और समझदारी को दर्शाता है, जो जानवरों के बीच एक अनकही भाषा में मौजूद होती है. पेंच टाइगर रिजर्व मध्य प्रदेश के सिवनी और छिंदवाड़ा जिलों के साथ महाराष्ट्र के नागपुर क्षेत्र में फैला हुआ है. यह टाइगर्स के लिए तो मशहूर है ही, लेकिन यहां तेंदुए, भालू, गौर और जंगली कुत्तों की भी भरमार है.

तेंदुए का वायरल वीडियो (monkeys near leopard)

इस रिजर्व की जैव विविधता और रोमांचक घटनाएं अक्सर वायरल होती रहती हैं. कुछ महीने पहले भी यहां से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक बाघ और जंगली सूअर शिकार के दौरान कुएं में गिर गए थे. उन्हें रेस्क्यू किया गया और वह वीडियो भी लोगों के बीच खूब पसंद किया गया. प्राकृतिक सुंदरता और वन्यजीवों की झलक के लिए पेंच टाइगर रिजर्व फोटोग्राफर्स और वाइल्डलाइफ लवर्स की फेवरिट जगह बन चुकी है. कुछ इंटरनेट यूज़र्स ने तो तेंदुए को झट से देख लिया, जबकि कुछ ने इसे ढूंढने के लिए स्क्रीन को ज़ूम इन-ज़ूम आउट कर डाला. यही वीडियो की खूबसूरती है...हर फ्रेम में एक नई कहानी.

ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com