विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2011

क्रिकेट विश्व कप : जीत के प्रति आश्वस्त थीं लता

Mumbai: स्वर सम्राज्ञी लता मंगेश्कर ने कहा है कि उन्हें पक्का यकीन था कि वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार को जीत का सेहरा भारतीय क्रिकेट टीम के माथे पर सजने वाला है। लता ने एक समाचार चैनल से कहा, "मैं इस बात को लेकर आश्वस्त थी कि भारतीय टीम ही विश्व चैम्पियन बनेगी। मैं इस जीत के लिए भारतीय क्रिकेट टीम और देश को बधाई देती हूं।" दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की प्रशंसिका और बॉलीवुड की 88 वर्षीया गायिका ने कहा, "सचिन तो देश का कोहिनूर है।" गौरतलब है कि मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराकर टीम इंडिया भारतीय टीम ने वर्ष 1983 के इतिहास को दोहरा दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय टीम, सेहरा, लता मंगेशकर, जीत, विश्व कप