यह ख़बर 03 दिसंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

कोलंबिया ने बनाया विश्व का सबसे बड़ा केक

बोगोटा:

कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में 180 से भी ज्यादा लोगों ने मिलकर 606.6 मीटर लंबा पौंड केक तैयार किया है। इसी सप्ताहांत में तैयार किए गए इस केक ने गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज 500 मीटर लंबे पौंड केक का रिकार्ड तोड़ कर नया रिकार्ड बनाया है।

गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड के प्रतिनिधि किमबर्ली पैट्रिक ने रविवार को कोलंबिया की राजधानी में नए रिकार्ड का सत्यापन किया।

कार्यक्रम के आयोजकों चिली के खुदरा व्यापारी फेलेबेला और कूकीज बनाने वाली कंपनी रैमो ने हरे रंग की क्रीम से सजे पौंड केक के 10,000 टुकड़े लोगों में बांटे।

बोगोटा के उत्तरी क्षेत्र में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में बच्चों, बड़ों सभी ने केक का लुत्फ उठाया।

इस केक को बनाने के लिए रसोइयों को 2,000 किलोग्राम मैदा, 2,000 किलोग्राम चीनी, 2,000 किलोग्राम मक्खन, 30,000 अंडे और 2,000 किलोग्राम हरे रंग की क्रीम की आवश्यकता पड़ी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह कार्यक्रम कोलंबिया में फेलेबेला की सातवीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया गया था।