सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. भारी बारिश से पानी भरने के कारण सड़क पर पैदल चलना मुश्किल था, वहां उतरकर एक बच्ची ने लाइव रिपोर्टिंग की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ट्विटर पर यूजर्स इस बच्ची की खूब तारीफ कर रही है. इस वीडियो को चिगुरु प्रशांत ने अपलोड किया ह. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो हरियाणा के कुरुक्षेत्र के एरिया में शूट कर रही है और लोगों को जानकारी दे रही है.
प्लॉट दिलाने के नाम पर शख्स ने बीजेपी नेता से की 6 करोड़ की ठगी, पैसे उड़ाकर हुआ फरार
उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'हरियाणा की एक स्कूली छात्रा कुरुक्षेत्र में भारी बारिश होने के कारण ब्लॉक हुई सड़क की रिपोर्टिंग कर रही है. उम्मीद करती हूं कि इस बच्ची' की आवाज सीएम साहब तक पहुंचेगी. कोई शक नहीं कि इस बच्ची ने टीवी जर्नलिस्ट की तरह काम किया.'
शख़्स ने की मूंछ काटने की शिकायत, तो हज्जाम संगठन ने उसी का कर दिया बहिष्कार
देखें VIDEO:
In Haryana school girl from #Kurukshetra is reporting live during rainfall from her neighbourhood about the water logging problem. I hope her voice will reach to the authorities @cmohry @mlkhattar .No doubt she has outsmarted all TV journalists in her stint ! pic.twitter.com/5QE82hjkQU
— Chiguru Prashanth (@prashantchiguru) July 20, 2019
वीडियो में बच्ची कहती दिख रही है- 'यहां हेल्पर भी डंडा लेकर घूम रहा है. यहां पर बहुत ही तेज पानी आ रहा है. ये देखिए मुझसे भी चला नहीं जा रहा है. इस घर में सबसे ज्यादा पानी घुसा है. सीमेंट के कट्टे लगाकर यहां पानी को रोका जा रहा है, जिससे ये घर बच सके.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं