विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2018

Kiren Rijiju की बेटी इस तरह खींचकर पापा को ले गई स्कूल, वायरल हुआ VIDEO

केंद्रीय गृहराज्य मंत्री मंत्री किरण रिजीजू (Kiren Rijiju) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. सोशल मीडिया पर इस बार किरण रिजीजू नहीं बल्कि उनकी बेटी की चर्चा है. जहां वो अपने पिता किरण रिजीजू को खींचकर ले गईं.

Kiren Rijiju की बेटी इस तरह खींचकर पापा को ले गई स्कूल, वायरल हुआ VIDEO
Kiren Rijiju की बेटी ऐसे मनाकर ले गईं उनको स्कूल.
केंद्रीय गृहराज्य मंत्री मंत्री किरण रिजीजू (Kiren Rijiju) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और लोगों से जुड़ते हैं. लोग उनको काफी पसंद भी करते हैं. सोशल मीडिया पर इस बार किरण रिजीजू नहीं बल्कि उनकी बेटी की चर्चा है. रिजीजू की बेटी के स्कूल में ग्रांडपेरेंट्स डे मनाया गया था. जहां वो अपने पिता किरण रिजीजू को खींचकर ले गईं. वीडियो किरण ने ही ट्विटर पर पोस्ट किया है.  47 वर्षीय किरण रिजीजू ने रविवार को ट्वीट करते हुए लिखा- 'आखिरकार पहली बार मैं अपनी बेटी के स्कूल में गया. वो काफी एक्साइटिड है.'

कुत्ते ने ट्रैफिक के बीच चलाई कार, देखकर आपको भी नहीं होगा यकीन, वायरल हुआ VIDEO
 
उसके बाद केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू ने वीडियो पोस्ट किया. जिसमें उनकी बेटी स्कूल चलने के लिए मना रही हैं. वीडियो में वो पापा को कह रही हैं- 'पापा कल ग्रांडपेरेंट्स डे है. आपको कल आना होगा. मम्मी हमेशा मेरे स्कूल में आती हैं और मेरी परफॉर्मेंस देखती है. पर आप मेरे स्कूल कभी नहीं आए.' 

नाव चला रहा था शख्स, गुस्से में ऑक्टोपस ने मार दिया थप्पड़, देखें ये मजेदार VIDEO

जिसके बाद किरण रिजीजू कहते हैं- 'मैं आने की कोशिश करूंगा बेटा, आज-कल में काफी बिजी हूं. मैं क्या करूं.' जिसके बाद वो कहती हैं- 'आपका ऑफिस है, आप अपने बॉस को कहो मुझे मेरी बेटी के स्कूल में जाना है. आपके बॉस आपको माफ कर देंगे.'

भारत ने ऐसे पाकिस्तान में घुसकर की थी Surgical Strike, नया वीडियो हुआ VIRAL
 
किरण रिजीजू के इस ट्वीट को 500 से ज्यादा रि-ट्वीट्स, करीब 5 हजार लाइक्स और हजार से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: