विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2018

VIDEO: कैमरे के सामने कोबरा ने निकाले मुर्गी के अंडे, जिसने भी देखा वो रह गया सन्न

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसे देख आप विचलित हो सकते हैं. एक कोबरा ने कैमरे के सामने 7 अंडे दिए.

VIDEO: कैमरे के सामने कोबरा ने निकाले मुर्गी के अंडे, जिसने भी देखा वो रह गया सन्न
एक कोबरा ने कैमरे के सामने 7 अंडे दिए.
  • एक कोबरा ने कैमरे के सामने 7 अंडे दिए.
  • मुर्गी को मारने के बाद निगल लिए थे उसके अंडे.
  • सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है ये वीडियो.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसे देख आप विचलित हो सकते हैं. एक कोबरा ने कैमरे के सामने 7 अंडे दिए. केरल के एक स्नेक कैचर ने इस वीडियो को फेसबुक पर अपलोड किया है. दरहसल खेत में मुर्गी के घर में हमला कर कोबरा बैठा हुआ था. जिसको बाहर निकालने के लिए स्नेक कैचर सुजीत वीपी को बुलाया गया. बाहर निकालते ही कोबरा ने 7 अंडे दिए. सुजीत के इसके बाद फेसबुक पर ये वीडियो पोस्ट किया. जिसके बाद हजारों लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया और वायरल हो गया. 

VIDEO: गोर्रिला ने की महिला की नकल, जिसने भी देखा वो रह गया हैरान

सुजीत के मुताबिक, कोबरा ने मुर्गी के घर में हमला किया था. जिसके बाद उसने मुर्गी को मार डाला और उसके अंडों को निगल लिया. सुजीत ने NDTV को बताया- बाहर आने के बाद उसने जल्दी से मुर्गी के अंडों को बाहर निकाल लिया और दूर भाग गया. झाड़ियों के पास जाकर वो दूर से ही लोगों को देखने लगा. 

50 की उम्र में व‍िधवा ने की अपने प्‍यार से शादी, Viral हुई लव स्‍टोरी

सुजीत उत्तर वायनाड के बेगूर वन रैंज के वन्यजीव रेस्कुअर हैं. उन्होंने बताया ऐसी परिस्थिति में कोबरा खतनाक साबित नहीं होते हैं. उन्होंने बताया- उसे बाहर निकलने के बाद हमने उसे जंगल में छोड़ दिया. उसे कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा है.

IPL 2018: KKR के साथ Shah Rukh Khan ने की पार्टी, किया 'छम्मक छल्लो' पर डांस

देखें वीडियो-

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com