केन्या (Kenya) में दो महीने के हाथी के बच्चे (2-Month-Old Elephant) ने कुछ ऐसा किया, जिसको देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. वो अपने बड़े भाई से भिड़ गया और शानदार तरीके से लड़ाई (Baby Elephant Fight Older Ones) करने लगा. दो महीने के हाथी के बच्चे का नाम लेपा (Lapa) बताया जा रहा है. सोशल मीडिया (Social Media) पर इस लड़ाई का वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो को शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ ट्रस्ट (Sheldrick Wildlife Trust) द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किया गया, जो केन्या में अनाथ हाथियों को बचाता है और उनका पुनर्वास करता है.
ट्रस्ट ने लपा को एक पूर्ण-विकसित बैल के सभी स्वैगर के साथ "आराध्य छोटे खतरे" के रूप में वर्णित किया है. हालांकि वह अभी दो महीने का है. लेकिन लेपा खुद से बहुत बड़े हाथियों से लड़ाई करने से नहीं डरता - जैसा कि यह वीडियो सबूत है.
इस प्रफुल्लित करने वाली क्लिप में, फिस्टी बेबी हाथी को एक नहीं, बल्कि तीन अन्य हाथियों से लड़ने की कोशिश करते देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लेपा सातोओ, मुशियारा और ओल्सेकी नाम के हाथियों से लड़ाई कर रहा है. बच्चे को लड़ता देख बाकी हाथी भी वहां खड़े होकर देखने लगे.
शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'देखिए कैसे लेपा कैसे सातोओ, मुशियारा और ओल्सेकी पर अटैक कर रहा है. जिस तरह उसने सिर से वार किया, उसको देखकर तीनों हैरान रह गए.'
देखें Video:
एक यूजर ने लिखा, 'यह सच में शानदार है. तीनों इतने बड़े हैं और छोटे से पिटने के बाद वो उसे हैरानी से देख रहे हैं.' ट्रस्ट के अनुसार, लेपा एक 37वां अनाथ बच्चा है, जिसे उन्होंने बचाया था. उसकी मां लेनाना 2006 में अनाथ हो गई थी और ट्रस्ट ने उसको रेस्क्यू किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं