विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2013

कांग्रेस के इतिहास की तारीख के दिन होगा केजरीवाल का शपथग्रहण

कांग्रेस के इतिहास की तारीख के दिन होगा केजरीवाल का शपथग्रहण
अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में अरविन्द केजरीवाल के शपथग्रहण की तारीख एक विचित्र संयोग से उस तारीख को पड़ रही है, जिस दिन कांग्रेस का 128वां स्थापना दिवस है।

केजरीवाल 28 दिसंबर को शपथ लेंगे और यही कांग्रेस के स्थापना दिवस की भी तारीख है।

कार्यकर्ता से राजनेता बने केजरीवाल दिल्ली के सातवें मुख्यमंत्री के रूप में यहां के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में शपथ लेंगे।

नई सरकार का जन्म संयोग से भारत की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के स्थापना दिवस की तारीख को होगा। कांग्रेस को हाल में दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप के हाथों शर्मनाक पराजय का सामना करना पड़ा है।

कांग्रेस ने ‘आप’ को ‘‘बाहर से समर्थन’’ देने का फैसला किया, हालांकि, इस मुद्दे पर कांग्रेस आपस में बंट गई है ।

'आप' को जहां 28 सीटें मिली थीं, वहीं भाजपा के खाते में 31 सीटें आई थीं और यह सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी । लेकिन दोनों ही दल सरकार बनाने के लिए जरूरी 36 के आंकड़े को छूने में असफल रहे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस का स्थापना दिवस, कांग्रेस का इतिहास, अरविंद केजरीवाल का शपथ ग्रहण, Congress History, Arvind Kejriwal, Arvind Kejriwal Oath