KCC 2018: Virender Sehwag ने जड़ा छक्का, वायरल हुआ वीडियो.
Karnataka Chalanachitra Cup 2018 (KCC 2018) 10 ओवर का टूर्नामेंट होता है. जहां 6 टीमें हिस्सा लेती हैं. विरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) इस टूर्नामेंट में उतरे और खूब चौके-छक्के जड़े. सहवाग को टीम इंडिया का सबसे शानदार ओपनर माना जाता है. वो आते ही ताबड़तोड़ चौके-छक्के जमाते हैं. इस टूर्नामेंट में भी सहवाग ने कुछ ऐसा ही किया. उन्होंने आते ही छक्का जड़ा. ये मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था. सहवाग के अलावा हर्शल गिब्स, ओवेज शाह और तिलकरत्ने दिलशान भी इस टूर्नामेंट में खेले. इस टूर्नामेंट में साउथ इंडियन एक्टर्स भी खेलते हैं.
IPL 2018: क्रिस गेल के डांस का सहवाग ने ऐसे उड़ाया मजाक, बोले- तुम हो क्रिसनप्रीत गिल
फ्रेंड्ली क्रिकेट मैच कदम्बा लायंस और होयासाला ईगल्स (Kadamba Lions vs Hoyasala Eagles) के बीच खेला गया. होयासाला ईगल्स की तरफ से खेलते हुए सहवाग उतरे और छक्का जड़ दिया. उन्होंने ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- 'उसूल तब भी वहीं था, अब भी वही है, शुभ काम में देर कैसी, इंटरटेंमेंट, इंटरटेंमेंट, इंटरटेंमेंट.'
इस कैमरामैन ने पकड़ी थी ऑस्ट्रेलिया की 'टैंपरिंग', सहवाग बोले- गौर से देखिए इस शख्स को जिसने...
देखें VIDEO:
विरेंदर सहवाग ने मार्च 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उन्होंने 104 टेस्ट और 251 वनडे खेले. जिसमें उन्होंने 16,859 रन जड़े. सहवाग 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप की टीम इंडिया के हिस्सा भी थे. टीम इंडिया ने ये वर्ल्ड कप जीता था.
IPL 2018: क्रिस गेल के डांस का सहवाग ने ऐसे उड़ाया मजाक, बोले- तुम हो क्रिसनप्रीत गिल
फ्रेंड्ली क्रिकेट मैच कदम्बा लायंस और होयासाला ईगल्स (Kadamba Lions vs Hoyasala Eagles) के बीच खेला गया. होयासाला ईगल्स की तरफ से खेलते हुए सहवाग उतरे और छक्का जड़ दिया. उन्होंने ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- 'उसूल तब भी वहीं था, अब भी वही है, शुभ काम में देर कैसी, इंटरटेंमेंट, इंटरटेंमेंट, इंटरटेंमेंट.'
इस कैमरामैन ने पकड़ी थी ऑस्ट्रेलिया की 'टैंपरिंग', सहवाग बोले- गौर से देखिए इस शख्स को जिसने...
देखें VIDEO:
विरेंदर सहवाग ने मार्च 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उन्होंने 104 टेस्ट और 251 वनडे खेले. जिसमें उन्होंने 16,859 रन जड़े. सहवाग 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप की टीम इंडिया के हिस्सा भी थे. टीम इंडिया ने ये वर्ल्ड कप जीता था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं