विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2017

कैटरीना-सिद्धार्थ के गाने 'काला चश्मा' पर कथक डांस, सोशल मीडिया पर मचाई धूम

इस गाने की लोकप्रियता से आप अंदाजा लगा सकते है कि इसको फेसबुक पर अब तक 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 32 हजार बार शेयर किया जा चुका है.

कैटरीना-सिद्धार्थ के गाने 'काला चश्मा' पर कथक डांस, सोशल मीडिया पर मचाई धूम
इस परफॉरमेंस ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है
नई दिल्ली: 2016 के सुपरहिट गानों में शुमार सिद्धार्थ और कटरीना कैफ की फिल्म 'बार-बार देखो' का गाना एक बार फिर से सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. आप जानकर हैरान रह गए होंगे कि ऐसा क्यों, तो आपको बता दें क इस बार मामला थोड़ा अलग है. दरअसल इस गाने में भारतीय क्लासिक डांस कथक किया गया है. जिसने काफी पसंद किया जा रहा है.  इसको टीवी अभिनेता हेली दारूवाला ने शेयर किया. इस गाने में कुमार शर्मा और स्वप्ना भी शामिल हैं. 



आप भी इस वीडियो को देखकर खुद भी हैरान रह जाएंगे क्योंकि तीनों ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है. इस गाने की लोकप्रियता से आप अंदाजा लगा सकते है कि इसको फेसबुक पर अब तक 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 32 हजार बार शेयर किया जा चुका है. फेसबुक में इस गाने को लेकर कई कमेंट भी किए गए हैं. 

गौरतलब है कि इससे पहले भी कई गानों में इस तरह की मिक्सिंग की जा चुकी है जिनको पसंद किया जा चुका है और देखने वाली बात यह होगी कि क्या इस तरह और अभी प्रयोग किए जाएंगे.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: