Lionel Messi ने कुत्ते के साथ खेला फुटबॉल, नहीं पकड़ सका बॉल तो दिखाया ऐसे गुस्सा, Viral Video
Basavaraj, a clerk from MPHS Govt High School in Kalaburagi's Maktampura has started paying fees of girl students in memory of his late daughter. He says,"From this year I have started paying the fees of poor girls who study in this school." #Karnataka (28/7/2018) pic.twitter.com/HhAmW9vPTV
— ANI (@ANI) July 28, 2018
बता दें, बासवराज कर्नाटक के कालाबुर्गी शहर में रहते हैं. उनकी बेटी की मौत बीमार होने के कारण हुई थी. जिसके बाद बासवराज ने कुछ नेक काम करने का सोचा और 45 गरीब लड़कियों की फीस भरी. उन्होंने गरीब बच्चियों की जिंदगी में उजाला करने का सोचा. MPHS Government High School की लड़कियां काफी खुश हैं. फातिमा नाम की लड़की ने कहा- ''हम गरीब परिवार से हैं. हम स्कूल फीस देने में असमर्थ हैं. बासवराज सर ने बेटी की याद में ये नेक काम किया. भगवान उनकी बेटी की आत्मा को शांति दे.''
'ब्लू व्हेल चैलेंज' के बाद आया Momo WhatsApp, अपने बच्चों को इस तरह रखें इससे दूर
"We belong to poor families and the fees which we can't pay is paid by our Basavaraj sir in memory of his late daughter. We wish his daughter rests in peace," Fathima, a student of MPHS Govt High School. #Karnataka (28/7/2018) pic.twitter.com/W9rBphy5Gt
— ANI (@ANI) July 28, 2018
How many Rich do this? A poor middle class always know the pain of poverty and illiteracy!! Only they know the value of education & food while on the other hand rich wastes money & food in profligate marriages & parties!! https://t.co/ALqx6ud8wM
— PEOPLE OF #INDIA (@mohantyindia) July 29, 2018
ANI ने ट्विटर पर बासवराज की कहानी को शेयर किया है. जहां से इसको शेयर किया जा रहा है. लोग बासवराज की काफी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ''क्या कोई अमीर आदमी ऐसा कर सकता है? सिर्फ गरीब आदमी ही लोगों की दिक्कतों को समझ सकता है. अमीर आदमी सिर्फ पैसों की बरबादी और शादी-पार्टी में पैसा खर्च करते हैं.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं