नई दिल्ली:
‘आकाश’ टैबलेट के वितरण में देरी पर नरेंद्र मोदी के कटाक्ष के बाद मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने गुजरात के मुख्यमंत्री को दो ‘आकाश’ टैबलेट भेजे और उन्हें नसीहत दी कि वह शिक्षा को सियासत से दूर ही रखें।
टैबलेट के साथ ही 26 सितंबर को भेजे गए एक पत्र में सिब्बल ने मोदी से कहा, ‘‘..आपके बयान ने मुझे निराश किया है। शिक्षा तालमेल से संचालित एक उद्यम है जो राजनीति के फीकेपन से दूर है। हमें देश के बच्चों के सर्वोच्च हित में एकसाथ मिलकर काम करने की जरूरत है।’ उन्होंने बताया, ‘हमने मुख्यमंत्री को उपकरण भेज दिए हैं। वह अपनी ही बनाई दुनिया में रहते हैं, मैंने उन्हें हकीकत में दिखा दिया कि आकाश आपके हाथ में है।’
मोदी ने कहा था कि बढ़ा-चढ़ाकर पेश किए गए ‘आकाश’ टैबलेट अब तक जमीन पर नहीं आए हैं।
गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा था, ‘काश! यह आकाश टैबलेट जमीन पर आ पाता, तब प्रदेश कांग्रेस की ओर से जो मुफ्त में लैपटॉप देने का झूठ फैलाया जा रहा है उसमें कुछ वजन आ जाता।’
टैबलेट के साथ ही 26 सितंबर को भेजे गए एक पत्र में सिब्बल ने मोदी से कहा, ‘‘..आपके बयान ने मुझे निराश किया है। शिक्षा तालमेल से संचालित एक उद्यम है जो राजनीति के फीकेपन से दूर है। हमें देश के बच्चों के सर्वोच्च हित में एकसाथ मिलकर काम करने की जरूरत है।’ उन्होंने बताया, ‘हमने मुख्यमंत्री को उपकरण भेज दिए हैं। वह अपनी ही बनाई दुनिया में रहते हैं, मैंने उन्हें हकीकत में दिखा दिया कि आकाश आपके हाथ में है।’
मोदी ने कहा था कि बढ़ा-चढ़ाकर पेश किए गए ‘आकाश’ टैबलेट अब तक जमीन पर नहीं आए हैं।
गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा था, ‘काश! यह आकाश टैबलेट जमीन पर आ पाता, तब प्रदेश कांग्रेस की ओर से जो मुफ्त में लैपटॉप देने का झूठ फैलाया जा रहा है उसमें कुछ वजन आ जाता।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं