यह ख़बर 02 दिसंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

वाराणसी में संत कबीर दास की माला हुई चोरी

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित कबीर मठ से संत कबीर दास की प्राचीन और ऐतिहासिक माला चोरी हो गई। बताया जाता है कि कबीरदास को यह माला उनके गुरु रामानंद ने दी थी।

घटना वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र स्थित संत कबीर की कर्मस्थली कबीरचौरा मूलगादी मठ की है। रविवार सुबह घटना की जानकारी हुई।

मठ प्रशासन ने थाईलैंड से दो दिन पूर्व आए तीन लोगों पर माला चोरी करने का शक जताया है। इन तीनों ने खुद को बौद्धभिक्षु बताते हुए मठ के मुख्य मंदिर में साधना करने की इजाजत मांगी थी। इसी मंदिर में कबीर दास की माला रखी हुई थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जानकारी होने पर पुलिस अधिकारी रविवार मठ पहुंचे और जांच शुरू की। वाराणसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ए सतीश गणेश ने संवाददाताओं से कहा कि जांच की जा रही है।