विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2016

VIDEO: पेरेंट्स को 'किस' करते देख बेबी का रिएक्शन देख आप कह उठेंगे 'Awwww'

VIDEO: पेरेंट्स को 'किस' करते देख बेबी का रिएक्शन देख आप कह उठेंगे 'Awwww'
नई दिल्ली: अमेरिका के मैरीलैंड की एक बच्ची इन दिनों सेलीब्रिटी बनी हुई है. ऐसा एक वीडियो के शेयर होने के बाद हुआ है. हमेशा खुश रहने वाली बच्ची ऐला की एक कमजोरी है. वह अपने माता-पिता को किस करते नहीं देख सकती. वीडियो में बच्ची के दुख और ईर्ष्या से भरे रिएक्शन को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

बच्ची की मां ने 3 अक्टूबर को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दिखाया गया है कि अपने माता-पिता को किस करते देख बच्ची का मुंह बन गया और उसकी आंखें आंसुओं से भर गई. जैसे ही पिता उसकी ओर देखने लगते हैं, वह कुछ ही सेकेंड में स्माइल करने लगती है, लेकिन माता-पिता दोबारा किस करते हैं, वह फिर रोने लगती है. आप जब इस वीडियो को देखेंगे तो बच्ची के प्रति दुलार और ममता से भर उठेंगे.

वीडियो के शेयर होने के बाद से अब तक इसके करीब डेढ़ करोड़ लोग इस वीडियो को देख चुके हैं और 1 लाख लोगों ने इस पर रिएक्शन दिया है. वहीं 1.3 लाख लोग इसे फेसबुक पर शेयर कर चुके हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, बच्ची, वीडियो वायरल, US, Jealous Baby, Krissy Hanneken, Matt Hanneken, Viral Video