चित्र सौजन्य : AFP
टोक्यो:
दक्षिणी जापान के व्यस्त शहर फुकुओका में पिछले मंगलवार, यानी 8 नवंबर को मुख्य हकाटा रेलवे स्टेशन के पास पांच लेन की जो मुख्य सड़क पूरी तरह अंदर धंस गई थी, उसे पूरे हफ्ते चौबीसों घंटे मरम्मत जारी रखकर इस मंगलवार को यातायात के लिए खोल दिया गया.
लगभग 30 मीटर चौड़े और 15 मीटर गहरे गड्ढे ने पिछले मंगलवार को पूरी सड़क को ही निगल लिया था, और लगभग दो मंज़िल गहरे इस गड्ढे की वजह से आसपास की इमारतों की नींव में लगे कॉलम दिखने लगे थे, जिससे उन इमारतों के ढहने की आशंका होने लगी थी. धुर दक्षिण में स्थित मुख्य जापानी द्वीप क्यूशू के सबसे बड़े शहर फुकुओका में इस सड़क के नज़दीक ही एक सबवे लाइन में हो रहे विस्तार की वजह से संभवतः यह गड्ढा बन गया था.
इसके बाद मज़दूरों ने पूरे हफ्ते लगातार काम कर इस गड्ढे में सीमेंट और रेत भरकर इसे ठीक किया, और बिजली, गैस व पानी के कनेक्शन भी सुधारे.
फुकुओका के मेयर सोइचिरो ताकाशिमा के बयान के मुताबिक सड़क को मंगलवार सुबह 5 बजे दोबारा शुरू किया गया. यह वक्त घटना के ठीक एक हफ्ते बाद का है.
सोइचिरो ताकाशिमा ने बताया कि आसपास की इमारतों में आने-जाने पर लगाया गया प्रतिबंध हटा लिया गया है, और "आपको काफी परेशानी हुई, उसके लिए हम क्षमाप्रार्थी हैं..."
इस हादसे में किसी को चोट नहीं लगी थी, और अब सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे बहुत जल्दी ठीक कर दिए जाने पर भी खुशीभरी हैरानी जताई है.
लगभग 30 मीटर चौड़े और 15 मीटर गहरे गड्ढे ने पिछले मंगलवार को पूरी सड़क को ही निगल लिया था, और लगभग दो मंज़िल गहरे इस गड्ढे की वजह से आसपास की इमारतों की नींव में लगे कॉलम दिखने लगे थे, जिससे उन इमारतों के ढहने की आशंका होने लगी थी. धुर दक्षिण में स्थित मुख्य जापानी द्वीप क्यूशू के सबसे बड़े शहर फुकुओका में इस सड़क के नज़दीक ही एक सबवे लाइन में हो रहे विस्तार की वजह से संभवतः यह गड्ढा बन गया था.
इसके बाद मज़दूरों ने पूरे हफ्ते लगातार काम कर इस गड्ढे में सीमेंट और रेत भरकर इसे ठीक किया, और बिजली, गैस व पानी के कनेक्शन भी सुधारे.
फुकुओका के मेयर सोइचिरो ताकाशिमा के बयान के मुताबिक सड़क को मंगलवार सुबह 5 बजे दोबारा शुरू किया गया. यह वक्त घटना के ठीक एक हफ्ते बाद का है.
सोइचिरो ताकाशिमा ने बताया कि आसपास की इमारतों में आने-जाने पर लगाया गया प्रतिबंध हटा लिया गया है, और "आपको काफी परेशानी हुई, उसके लिए हम क्षमाप्रार्थी हैं..."
इस हादसे में किसी को चोट नहीं लगी थी, और अब सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे बहुत जल्दी ठीक कर दिए जाने पर भी खुशीभरी हैरानी जताई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जापान में गड्ढा, सड़क में गड्ढा, फुकुओका में गड्ढा, सोइचिरो ताकाशिमा, Japan Sinkhole, Fukuoka Sinkhole, Soichiro Takashima