विज्ञापन
This Article is From May 12, 2016

दहशत के पल : क्या होगा, अगर आपकी कार के नीचे से सड़क गायब हो जाए...?

दहशत के पल : क्या होगा, अगर आपकी कार के नीचे से सड़क गायब हो जाए...?
नई दिल्ली: क्या आपने कभी कल्पना की है, आप कार ड्राइव कर ऑफिस (या कहीं भी) जा रहे हैं, और अचानक आपकी कार के पहियों के नीचे से सड़क गायब हो जाए...? रोंगटे खड़े हो गए न...? अब सोचिए, अगर सिर्फ कल्पना करने से आपकी यह हालत हो गई है, तो सैन फ्रांसिस्को के उन लोगों का क्या हुआ होगा, जिनके साथ यह 'भयावह' हादसा सचमुच घटा...

माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर इस हादसे की दिल दहला देने वाली कुछ तस्वीरें अपलोड की गई हैं, जो इस गड्ढे से गुज़रकर नई ज़िन्दगी पाने का एहसास बखूबी कराती हैं...
 
मिली ख़बरों के मुताबिक, हादसा 10 मई को अमेरिकी शहर सैन फ्रांसिस्को की व्यस्त सड़क मिशन स्ट्रीट पर भीड़भाड़ के समय ही हुआ था... तस्वीरों में सड़क पर बन गया बहुत बड़ा-सा गड्ढा साफ दिखाई दे रहा है, जिसमें एसयूवी का पहिया लटका नज़र आ रहा है... अलग-अलग दिशा से खींची गई तस्वीरों में यह भी देखा जा सकता है कि कार के आगे से झुककर गड्ढे में लटक जाने की वजह से उसके पीछे की तरफ के पहिये हवा में उठ गए थे...
 
एक पब्लिक कार सर्विस की यह एसयूवी कुछ यात्रियों को एयरपोर्ट छोड़ने जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ... शुक्र है, किसी को किसी भी तरह की चोट नहीं आई, और सभी यात्रियों और ड्राइवर को कार से सुरक्षित निकाल लिया गया... इस गड्ढे की मरम्मत का काम भी शुरू किया जा चुका है...
 
इस मौके पर किसी राहगीर ने एक वीडियो भी शूट किया था, जिसे हम आपके लिए ले आए हैं...
 
 

A video posted by Wizard Bellows (@vondawizard) on

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सड़क में गड्ढा, सैन फ्रांसिस्को, गड्ढे में एसयूवी, ट्विटर पर हादसे की तस्वीर, सोशल मीडिया, Sinkhole On Road, सड़क धंसी, San Francisco, SUV In Sinkhole, Twitter, Social Media
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com