
टोक्यो:
जापान की एक कंपनी ने हमारे ग्रह पर बिजली की कमी को दूर करने का फार्मूला सुझाया है। उसने चंद्रमा की भूमध्य रेखा के पास सौर उर्जा संयंत्र लगाकर वहां से एकत्रित बिजली पृथ्वी पर भेजने का प्रस्ताव दिया है।
निर्माण कंपनी ‘शिमिजू कारपोरेशन’ ने ‘लूना रिंग’ नाम की परियोजना तैयार की है।
‘पीएफवाईएस डाट ओआरजी’ ने खबर दी कि फर्म के अनुसार, यह प्रणाली 13 हजार टेरावाट बिजली पृथ्वी पर भेजने में सक्षम होगी और इस परियोजना पर निर्माण 2035 में शुरू हो सकता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं