जबलपुर:
मध्यप्रदेश के जबलपुर में इंजीनियरिंग के एंट्रेस एक्जाम के दौरान पुलिस ने 4 मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार किया है इनमें से 2 भोपाल के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र हैं जो दूसरे छात्रों की जगह परीक्षा में बैठे थे। इनके अलावा दो और लोग गिरफ्तार किए गए हैं जिन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेज के इन छात्रों को यह काम करने के लिए तैयार किया था। ये गिरोह पहले उन छात्रों की तलाश करता था जो इंजीनियरिंग एंट्रेस में अच्छे नंबर लाया हो और फिर उन्हें पैसों की लालच देकर दूसरे छात्रों की जगह परीक्षा दिलवाता था पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जबलपुर, मुन्नाभाई, 4 गिरफ्तार