
Viral Space Shot Iss Solar Flare Kardashev Dreams Photo: दुनिया को चौंका देने वाली एक अद्भुत तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है. अमेरिकी फोटोग्राफर एंड्रयू मैकार्थी ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) की एक ऐसी झलक कैमरे में कैद की है, जो शायद ही कभी दोबारा देखने को मिले. इस तस्वीर में ISS सूरज के सामने से गुजर रहा है और उसी समय एक तेज सोलर फ्लेयर यानी सौर ज्वाला सूरज की सतह से फूट रही है. यह नज़ारा इतना दुर्लभ और शानदार है कि लोग इसे 'अब तक का सबसे परफेक्ट सोलर ट्रांजिट शॉट' बता रहे हैं.
यह शानदार तस्वीर अमेरिका के एरिज़ोना राज्य में स्थित सोनोरन डेजर्ट में ली गई है. एंड्रयू ने 20 जून को यह फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (@cosmic_background) पर पोस्ट की और इसे नाम दिया Kardashev Dreams, जो सोवियत खगोलशास्त्री निकोलाई कार्दाशेव को समर्पित है. कार्दाशेव वह वैज्ञानिक थे, जिन्होंने यह मापने का तरीका बताया कि कोई सभ्यता तकनीकी रूप से कितनी उन्नत है.
एंड्रयू ने बताया कि वह इस फोटो के लिए सूरज की तरफ ISS के ट्रांजिट का इंतजार कर रहे थे, लेकिन जब ट्रांजिट के ठीक समय पर सूरज की सतह पर एक सनस्पॉट से सोलर फ्लेयर फूटा, तो वह पल उनके लिए जिंदगी का सबसे यादगार शॉट बन गया. इस फोटो को खींचने के लिए उन्होंने बेहद कठिन हालातों का सामना किया. जब यह तस्वीर ली गई, तब तापमान लगभग 49.5 डिग्री सेल्सियस था. इतनी गर्मी में अपने टेलीस्कोप और कंप्यूटर को बचाने के लिए उन्होंने आइस पैक्स और थर्मोइलेक्ट्रिक कूलर का इस्तेमाल किया.
यह फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गई है. लाखों लोग इसे देख चुके हैं और हजारों ने एंड्रयू की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा, ये तो अवॉर्ड विनिंग शॉट है, वोट कहां करना है? दूसरे ने कहा, इस तस्वीर को क्लिक करने में जितनी मेहनत लगी है, वो काबिल-ए-सलाम है. एक यूजर ने पूछा, ISS और सूरज पर एक साथ फोकस कैसे किया? एंड्रयू ने जवाब दिया, ISS करोड़ों किलोमीटर दूर नहीं, सिर्फ 400 किलोमीटर दूर है, लेकिन दोनों कैमरे के लिए इन्फिनिटी फोकस पर होते हैं. इस दुर्लभ फोटो ने यह साबित कर दिया है कि अगर जुनून हो, तो सूरज और सितारों को भी फ्रेम में कैद किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं