बाइक सवार के सिर पर गिरा लोहे का फ्रेम
नई दिल्ली:
"जाको राखै साइयां, मार सकै न कोय..." - हमारा दावा है कि रोंगटे खड़े कर देने वाली इस CCTV फुटेज को देखने के बाद आप सिर्फ यही कह पाएंगे... बेंगलुरू के सुनाकलपेट इलाके में चंदन नामक यह शख्स अपनी मोटरसाइकिल पर सवार कहीं जा रहा था, और सड़क बारिश के बाद कुछ गीली थी, तभी पास ही में बन रही एक इमारत से अचानक उसके सिर पर लोहे का एक बड़ा-सा फ्रेम आकर गिरा, और वह सड़क पर धराशायी हो गया.देखने वालों के एकबारगी तो प्राण ही सूख गए, क्योंकि फ्रेम खासा बड़ा था, और चंदन धराशायी होने के बाद हिला तक नहीं.
VIDEO: बाइक सवार के सिर पर गिरा सरिया.
फुटेज में दिखाई दे रहा है कि चंदन सड़क पर पड़ा है, और खून बह रहा है... कुछ ही पल में उसके आसपास भीड़ एकत्र हो गई... कुछ लोग उसकी मदद के लिए भी दौड़ पड़े, और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया.डॉक्टरों ने बताया है कि चंदन अब खतरे से बाहर है, और उसकी हालत में सुधार हो रहा है... घटना 31 अगस्त को सुबह लगभग 10:15 बजे की है... पुलिस ने इमारत के मालिक और इमारत के प्रभारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
VIDEO: बाइक सवार के सिर पर गिरा सरिया.
फुटेज में दिखाई दे रहा है कि चंदन सड़क पर पड़ा है, और खून बह रहा है... कुछ ही पल में उसके आसपास भीड़ एकत्र हो गई... कुछ लोग उसकी मदद के लिए भी दौड़ पड़े, और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया.डॉक्टरों ने बताया है कि चंदन अब खतरे से बाहर है, और उसकी हालत में सुधार हो रहा है... घटना 31 अगस्त को सुबह लगभग 10:15 बजे की है... पुलिस ने इमारत के मालिक और इमारत के प्रभारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं