विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2020

इरफान पठान के अब्बा देख रहे थे क्राइम पैट्रोल, क्रिकेटर ने कहा- 'आप भी बन जाओ पुलिसवाले...' - मिला ऐसा जवाब

कोरोनावायरस (CoronaVirus) के चलते भारत को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन किया है. इसी बीच इरफान पठान (Irfan Pathan) ने फनी वीडियो पोस्ट किया. इरफान पठान (Irfan Pathan) के अब्बा घर पर टीवी पर क्राइम पेट्रोल (Crime Patrol) देख रहे थे.

इरफान पठान के अब्बा देख रहे थे क्राइम पैट्रोल, क्रिकेटर ने कहा- 'आप भी बन जाओ पुलिसवाले...' - मिला ऐसा जवाब
इरफान पठान के अब्बा देख रहे थे क्राइम पेट्रोल, पीछे से क्रिकेटर बोला- 'आप भी बन जाओ पुलिसवाले...' दिया ऐसा जवाब

कोरोनावायरस (CoronaVirus) के चलते भारत को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन किया है. पीएम मोदी ने लोगों से घर पर ही रहने की अपील की है. ऐसे में नेता से लेकर सेलिब्रिटीज तक घर पर हैं. वो अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. कोरोनावायरस महामारी के चलते क्रिकेट मैच भी स्थगित किए गए हैं. ऐसे में क्रिकेटर्स भी घर पर ही हैं. क्रिकेटर्स मजेदार वीडियो पोस्ट कर लोगों को इंटरटेन करने की कोशिश कर रहे हैं. इस बार इरफान पठान (Irfan Pathan) ने फनी वीडियो पोस्ट किया. 

इरफान पठान (Irfan Pathan) के अब्बा घर पर टीवी पर क्राइम पेट्रोल (Crime Patrol) देख रहे थे. पीछे से इरफान पठान बोले- इतना सब देखते हो क्राइम पेट्रोल और ये सब. तुम भी बन जाओ पुलिसवाले... तुम भी सॉल्व कर दो. कितने दिन में कर दोगे...' उनके पिता ने तुरंत जवाब दिया, 'फटाफट...' उनका जवाब सुनकर पास में बैठे यूसुफ पठान भी हंस पड़े. उन्होंने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'रियल किंग तो हमारे अब्बा ही हैं.'

देखें Video:

कोरोनावायरस के चलते दुनिया के कई देश खुद को लॉकडाउन कर चुके हैं. भारत को भी 3 मई तक के लिए लॉकडाउन किया गया है. कोविड-19 के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट मैच स्थगित कर दिए गए हैं. बीसीसीआई ने भी आईपीएल को स्थगित कर दिया है. ऐसे में खिलाड़ी घर पर ही हैं और परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. 

देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस से अबतक 680 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 21 हजार से ज्यादा लोग इसके संक्रमण के शिकार हैं. इस बीच कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 6427 पहुंच गई है. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 778 मामले सामने आए और 14 लोगों की मौत हुई है. वहीं, मुंबई की बात करें तो 4205 संक्रमित मामले सिर्फ यहीं हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com