विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2025

क्राइम पेट्रोल का वो विवादित एपिसोड, निर्मम हत्या का था केस, बॉयकॉट करने की हुई थी मांग तो मांगनी पड़ी माफी

Crime Patrol controversial episode: सोनी टीवी पर पर 2003 में शुरू हुई ये सीरीज दर्शकों की पसंदीदा होने के कारण काफी लंबे समय तक टीवी पर एयर होती रही. इस सीरीज में टीवी एक्टर अनूप सोनी का अहम रोल रहा. शो का एक एपिसोड ऐसा भी रहा जिसके चलते इस सीरीज को काफी विवादों का सामना करना पड़ा.

क्राइम पेट्रोल का वो विवादित एपिसोड, निर्मम हत्या का था केस, बॉयकॉट करने की हुई थी मांग तो मांगनी पड़ी माफी
क्राइम पेट्रोल का वो एपिसोड जिसके कारण हुई थी कॉन्ट्रोवर्सी
  • सोनी टीवी पर 2003 में शुरू हुई क्राइम पेट्रोल सीरीज अपराध और पुलिस जांच पर आधारित लोकप्रिय शो है.
  • दिसंबर 2022 में रिलीज एक एपिसोड में इंटर रिलीजन मैरिज से जुड़े मर्डर को दिखाया गया.
  • सोनी टीवी ने स्पष्ट किया कि विवादित एपिसोड 2011 के एक मर्डर केस पर आधारित है, जिसका श्रद्धा वाकर केस से कोई संबंध नहीं है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Crime Patrol controversial episode : टीवी पर तरह तरह के क्राइम शोज का जिक्र होने पर क्राइम पेट्रोल का नाम सबसे ऊपर आता है. अपराध जगत और उसे सुलझाने में लगी पुलिस की छानबीन पर टिकी ये क्राइम सीरीज काफी पॉपुलर हुई थी. सोनी टीवी पर 2003 में शुरू हुई ये सीरीज दर्शकों की पसंदीदा होने के कारण काफी लंबे समय तक टीवी पर एयर होती रही. इस सीरीज में टीवी एक्टर अनूप सोनी का अहम रोल रहा है. यूं तो सीरीज में दिखाए गए हर एपिसोड को पसंद किया जाता था लेकिन एक एपिसोड ऐसा भी रहा जिसके चलते इस सीरीज को काफी विवादों का सामना करना पड़ा. यहां तक कि लोगों ने इस सीरीज के बहिष्कार की भी मांग कर डाली थी. चलिए जानते हैं कि वो क्या मामला था.

श्रद्धा वाकर केस से मिलते जुलते केस पर आधारित था एपिसोड

क्राइम पेट्रोल देश भर में होने वाले अपराधों का कच्चा चिट्ठा खोलता था. लेकिन दिसंबर 2022 में एक मर्डर सीरीज के चलते इसे आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा. दरअसल 2022 में रिलीज हुए एक एपिसोड में  इंटर रिलीजन मैरिज से जुड़े मर्डर पर फोकस किया गया थी. सीरीज में दिखाया गया कि दूसरे धर्म का प्रेमी प्रेमिका की बुरी तरह हत्या कर देता है. कई लोगों को ये केस उसी साल हुए श्रद्धा वाकर मर्डर केस से मिलता जुलता लगा. जब इस सीरीज को रिलीज किया गया तो आरोप लगे कि जानबूझकर सीरीज में हत्यारे प्रेमी को एक खास धर्म का दिखाया गया और प्रेमिका का भी धर्म दूसरा दिखाया गया. आपको बता दें कि श्रद्धा वाकर केस की सुनवाई काफी सालों तक चलती और तफ्तीश में काफी वक्त लगा.

खास धर्म को टारगेट करने के लगे आरोप

इस एपिसोड के रिलीज होते ही लोग सोशल मीडिया पर इस एपिसोड और शो की आलोचना करने लगे. ऐसे आरोप लगे कि जानबूझकर एक खास धर्म को टारगेट किया जा रहा है जबकि असलियत में उसी धर्म से जुड़ी लड़की पीड़िता था. हालांकि बाद में बाद में सोनी टीवी ने कंफर्म किया कि ये एपिसोड श्रद्धा वाकर केस नहीं बल्कि 2011 में हुए एक मर्डर के केस पर आधारित था और इसका श्रद्धा वाकर केस से कोई लेना देना नहीं है. लेकिन इसके बावजूद लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ और सोशल मीडिया पर सोनी टीवी के भी बायकॉट की मांग उठने लगे. इसके बाद मजबूर होकर क्राइम पेट्रोल शो के इस विवादित एपिसोड को ऑफ एयर करना पड़ा और माफी मांगनी पड़ी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com