विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2023

परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों ने आंसर शीट में रखे थे नोट, टीचर ने करा दिया वायरल, IPS ने कही ये बात

भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अरुण बोथरा (Arun Bothra) ने उत्तर पुस्तिकाओं में छात्रों द्वारा रखे गए ₹100, ₹200 और ₹500 के करेंसी नोटों को दिखाने वाली एक तस्वीर एक्स (ट्विटर) पर शेयर की है.

परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों ने आंसर शीट में रखे थे नोट, टीचर ने करा दिया वायरल, IPS ने कही ये बात
परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों ने आंसर शीट में रखे थे नोट, टीचर ने करा दिया वायरल

हमने अक्सर बहुत सी ऐसी कहानियां सुनी हैं कि कैसे छात्र उत्तर पुस्तिकाओं (answer sheets) के अंदर पैसे छिपाकर कॉपी जांचने वाले को रिश्वत देने का प्रयास करते हैं. पास होने के लिए छात्रों द्वारा इस तरह के प्रयास दुर्भाग्य से भारत में काफी आम हैं.

हाल ही में, भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अरुण बोथरा (Arun Bothra) ने उत्तर पुस्तिकाओं में छात्रों द्वारा रखे गए ₹100, ₹200 और ₹500 के करेंसी नोटों को दिखाने वाली एक तस्वीर एक्स (ट्विटर) पर शेयर की है.

उन्होंने नोट्स की तस्वीर शेयर की और लिखा, ''एक शिक्षक द्वारा भेजी गई तस्वीर. ये नोट बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के अंदर छात्रों द्वारा उन्हें उत्तीर्ण अंक देने के अनुरोध के साथ रखे गए थे. हमारे छात्रों, शिक्षकों और संपूर्ण शैक्षिक प्रणाली के बारे में बहुत कुछ बताता है.''

पोस्ट वायरल हो गई है, जिससे एक्स यूजर्स के बीच चर्चा छिड़ गई है, कुछ शिक्षकों ने समान अनुभव शेयर किए हैं, और अन्य ने ऐसी स्थितियों को ''दुर्भाग्यपूर्ण'' बताया है.

एक यूजर ने लिखा, ''पेपर सुधार के दिनों में मेरे साथ कम से कम तीन बार ऐसा हुआ है! सहकर्मियों के साथ भी 20 साल पहले. पैसे के साथ आमतौर पर परीक्षा के सवालों के जवाब के बजाय एक दुखद कहानी सुनाई जाती है. कहने की जरूरत नहीं है कि ऐसे छात्र आमतौर पर असफल हो जाते हैं.''

दूसरे ने लिखा, ''ऐसा दशकों से हो रहा है. कुछ छात्र पैसे डालते हैं, हमारे समय में कुछ उत्तर में फोन नंबर डालते थे और वादा करते थे कि पेपर पास होने पर ढेर सारा पैसा मिलेगा.''

तीसरे ने लिखा, ''मैंने ऐसे उदाहरण देखे हैं. फिर उत्तर "सर/मैडम, कृपया मुझे इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने का अंक दें" से शुरू होते हैं. यह उस प्रणाली के बारे में बहुत कुछ कहता है जहां रुचिहीन छात्रों को प्राप्त ज्ञान के अनुरूप नौकरी की कोई उम्मीद किए बिना पढ़ाई के लिए मजबूर किया जाता है.''

चौथे ने कहा, ''यह शैक्षिक प्रणाली से परे चीजों का प्रतिनिधित्व है. वे जानते हैं कि हमारे देश में 'नकद' से काम कराए जा सकते हैं और दुर्भाग्य से वे पूरी तरह गलत नहीं हैं.''

भारत भर में परीक्षकों को हर तरह के अजीबोगरीब स्पष्टीकरण, रिश्वत और छात्रों से अनुत्तीर्ण न करने की मिन्नतें सुनने को मिलती हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
देश में यहां हुआ इतिहास का सबसे भव्य गणपति आगमन, वायरल वीडियो से नहीं हटेगी नजर
परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों ने आंसर शीट में रखे थे नोट, टीचर ने करा दिया वायरल, IPS ने कही ये बात
नन्ही राधा ने जन्माष्टमी पर किया कान्हा के गाने पर डांस, प्यारी सी राधारानी की मासूमियत पर दिल हार बैठे लोग
Next Article
नन्ही राधा ने जन्माष्टमी पर किया कान्हा के गाने पर डांस, प्यारी सी राधारानी की मासूमियत पर दिल हार बैठे लोग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com