IPL Auction 2020: आईपीएल 2020 के लिए 19 दिसंबर को कोलकाता ने नीलामी हुई. नीलामी में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दबदबा रहा. अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिये मशहूर ग्लेन मैक्सवेल के लिए दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब ने खासी दिलचस्पी दिखायी. पंजाब की टीम 10.75 करोड़ रुपये की बोली लगा कर उन्हें अपनी टीम में शामिल करने में सफल रही. किंग्स इलेवन पंजाब इस आईपीएल में नीलामी में 42.70 करोड़ रुपये की सबसे अधिक राशि के साथ शामिल हुआ. कई सालों से आईपीएल में मिस्ट्री गर्ल्स चर्चा का विषय बनीं. 2018 में मालती चहर हो या फिर आरसीबी फैन दीपिका घोष. इस साल भी एक मिस्ट्री गर्ल चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
गुरुवार को आईपीएल 2019 की नीलामी के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण, मुथैया मुरलीधरन और कोच ट्रेवर बेलिस के बगल में, एक मिस्ट्री गर्ल नजर आईं, जिस पर कैमरा बार-बार जाता दिखा. SRH को अपनी पहली खरीदारी करने में लगभग एक घंटे का समय लगा, लेकिन तब तक मिस्ट्री गर्ल सोशल मीडिया पर सनसनी बन चुकी थी.
IPL 2019: फाइनल मुकाबले में नजर आई 'मिस्ट्री गर्ल', फैन्स बोले- कैमरा मैन को दिया जाए अवॉर्ड
Cameraman focussing on srh table..
— GOLDEN CHOKLI (@PDF_45) December 19, 2019
The reason kaviya maran#IPL2020Auction #IPL2020 pic.twitter.com/ylRe14fqMI
Looks like I wasn't the only one who needed to know and hence ask Google:
— ® Savio J.S. Paes™ (@iPaes_Goa) December 19, 2019
Who is the mystery girl on the Sunrises Hyderabad table during the IPL 2020 Auction? Pretty little thing!#CuteFace #IPLAuction #KaviyaMaran #SunrisesHyderabad pic.twitter.com/zmCjKh146L
#Kaviyamaran@SunRisers #Risewithus pic.twitter.com/7Mx0gXnftA
— GS Madhan || (@GSMadhan_offl) December 19, 2019
महिला कोई और नहीं बल्कि SRH के मालिक कलानिथ मारन की 27 वर्षीय बेटी काव्या मारन है, जो फ्रैंचाइज़ी की को-ओनर भी हैं. काव्या क्रिकेट लवर हैं, जो SUN टीवी और SUN टीवी के एफएम चैनलों से जुड़ी हैं.
IPL में मिस्ट्री गर्ल का हुआ खुलासा, रहती हैं बॉलीवुड स्टार्स के बीच, ऐसे बनीं National Crush
वह पहली बार आईपीएल 2018 के दौरान नजर आई थीं, जहां काव्या को उप्पल के राजीव गांधी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान SRH के समर्थन में देखा गया था. काव्या ने चेन्नई से एमबीए किया है और अब उनका पूरा फोकस आईपीएल पर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं