भारतीय कमांडो ऐसे करते हैं कार्रवाई, Video देख दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे आप

अमित शाह ने कहा, हमारी नीति आंतकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करने की है और एनएसजी इसमें अहम भूमिका निभाती है.

भारतीय कमांडो ऐसे करते हैं कार्रवाई, Video देख दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे आप

उद्घाटन के बाद जवानों ने किया युद्ध अभ्यास.

नई दिल्ली:

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने रविवार को पश्चिम बंगाल के राजरहाट में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के नए भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी नीति आंतकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करने की है और एनएसजी (NSG) इसमें अहम भूमिका निभाती है. जो लोग देश को तोड़ना चाहते हैं और शांति भंग करना चाहते हैं उन्हें एनएसजी की मौजूदगी का डर होना चाहिए. अगर इसके बाद वो लोग नहीं रुकते हैं तो यह एनएसजी की जिम्मेदारी है कि वह उनसे मुकाबला करे और उन्हें परास्त करे. अमित शाह ने कहा कि 10,000 साल के इतिहास में भारत ने कभी किसी पर हमला नहीं किया. 

यह भी पढ़ें: अमित शाह बोले- देश को तोड़ने वालों के अंदर होना चाहिए NSG का डर

गृह मंत्री ने कहा कि मुंबई हमलों के बाद देश ने एनएसजी के नेटवर्क का विस्तार करने का फैसला किया. एनएसजी ने धीरे-धीरे पूरे देश में अपनी मौजूदगी साबित की है. इसके बाद एनएसजी के जवानों ने युद्ध अभ्यास भी किया. इस दौरान जवान रस्सी से बिल्डिंग पर चढ़ते हुए भी नजर आए.

यह भी पढ़ें: अमित शाह ने ममता बनर्जी को दी चुनौती, इंतजार करिए! 2021 के चुनाव में पूर्ण बहुमत से बंगाल में जीतेंगे

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई ने रीट्वीट किया है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि अमित शाह रविवार सुबह एक दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे थे.