विज्ञापन
This Article is From May 26, 2024

लंदन की सड़कों पर लुंगी पहने घूमती दिखी लड़की, देख लोगों ने कुछ इस तरह किया रिएक्ट

इंस्टाग्राम पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की लंदन की सड़कों पर लुंगी पहनकर घूमती नजर आ रही है.

लंदन की सड़कों पर लुंगी पहने घूमती दिखी लड़की, देख लोगों ने कुछ इस तरह किया रिएक्ट
लंदन की सड़क पर लुंगी पहने लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इंडिया में लुंगी का फेमस होना लाजमी है. खासतौर से अगर साउथ इंडिया के बाशिंदे हैं तो लुंगी को पब्लिक प्लेस पर भी शान से पहन कर जा सकते हैं. लुंगी की शान में ही तो गाना बना है 'लुंगी डांस'. ये सिंपल सा आउटफिट इन दिनों लंदन की गलियों में खूब सुर्खियां बटोर रहा है. नहीं, ये किसी फैशन शो का हिस्सा नहीं बना है. एक आम हिंदुस्तानी ने इसे वहां फैशनेबल बना दिया है. एक इंस्टाग्राम यूजर लंदन की गलियों में जब लुंगी पहनकर निकली, तो जो रिस्पॉन्स उसे मिला वो बेहद जबरदस्त रहा.

लंदन में लुंगी (indian girl wearing lungi in london)

इंस्टाग्राम पर Valery daania ने ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, वो खुद चैक्स वाली लुंगी पहन कर निकली हैं और लंदन की सड़कों पर आराम से घूम रही हैं. Valery एक तमिल हैं, जो लंदन में रहती हैं. उनके अकाउंट से शेयर इस वीडियो में वो पहले लुंगी पहनी दिख रही हैं. इस दौरान वो बड़ी शान से कभी सुपर मार्केट तो कभी लंदन की किसी और खास जगह पर घूमती नजर आती हैं. अपने वीडियो कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि, 'लंदन में लुंगी पहने हुए.' इस लुंगी के साथ उन्होंने सन ग्लासेस भी पहने हैं. इस यूनिक स्टाइल में वो जिधर से भी गुजरती हैं, लोग उन्हें ही देखते रह जाते हैं.

यहां देखें वीडियो

यूजर्स ने कहा- आपको सैल्यूट है (girl wear lungi in london)

एक इंडियन अटायर को इस तरह लंदन की गलियों में शान से पहनकर निकलने पर बहुत से यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, 'इस प्रयोग के लिए अक्का आप सैल्यूट डिजर्व करती हैं.' एक यूजर ने लिखा, 'ये स्टनिंग है.' हालांकि, कुछ यूजर्स ने इसे बहुत सामान्य मानते हुए लिखा कि, 'ये एक स्कर्ट जैसा ही तो दिख रहा है.' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि, 'तमिलियन रॉक्स, अमेरिकन शॉक्ड.'

ये भी पढ़ें: Anasuya Sengupta: Uncertain Regard category में Best Actress का Award जीतने वाली भारत की पहली कलाकार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com