Army Day 2021: आज सेना दिवस (Army Day) है. सेना दिवस हर साल 15 जनवरी को मनाया जाता है. इस साल भारत का 73वां सेना दिवस मनाया जा रहा है. यह दिन सैन्य परेडों, सैन्य प्रदर्शनियों व अन्य कार्यक्रमों के साथ नई दिल्ली व सभी सेना मुख्यालयों में मनाया जाता है. सेना दिवस (Army Day 2021) के अवसर पर पूरा देश थल सेना की वीरता, अदम्य साहस, शौर्य और उसकी कुर्बानी को याद करता है. भारतीय सेना दिवस (Indian Army Day) हर साल 15 जनवरी को फील्ड मार्शल केएम करियप्पा (Field Marshal KM Cariappa) के सम्मान में मनाया जाता है.
इस खास मौके पर पुरी के एक कलाकार ने भारतीय सेना के सम्मान में अपनी कला से एक अनोखी चीज बना डाली है. जिसकी लोग तारीफ कर रहे हैं. पुरी के रहने वाले कलाकार शाश्वत रंजन साहू ने माचिस की तीलियों से भारतीय सेना का टैंक बनाया है. जो देखने में काफी सुंदर लग रहा है. बता दें कि शाश्वत को माचिस की तीलियों से ये टैंक बनाने में पूरे 6 दिन लग गए और उन्होंने 2,256 माचिस की तीलियों से भारतीय सेना के इस टैंक को तैयार किया है.
देखें Photos:
ओडिशा: पुरी के कलाकार शाश्वत रंजन साहू ने माचिस की तीलियों से भारतीय सेना का टैंक बनाया। उन्होंने बताया, "इसे बनाने में मुझे 6 दिन लगे। इसमें 2,256 माचिस की तीलियों का उपयोग किया गया है। मैंने इसे भारतीय सेना का अभिनंदन करने के लिए बनाया है। इसकी ऊंचाई 9 इंच और चौड़ाई 8 इंच है।" pic.twitter.com/X66MdlF53l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2021
शाश्वत ने बताया, "इसे बनाने में मुझे 6 दिन लगे. इसमें 2,256 माचिस की तीलियों का उपयोग किया गया है. मैंने इसे भारतीय सेना का अभिनंदन करने के लिए बनाया है. इसकी ऊंचाई 9 इंच और चौड़ाई 8 इंच है."तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि माचिस की तीलियों से बना भारतीय सेना का ये टैंक कितना खूबसूरत लग रहा है और साथ ही अपने आप में ये एक अनोखी कला का उदाहरण है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं