India Vs Australia: हवा में उड़कर उस्मान ख्वाजा ने लिया विराट कोहली का विकेट.
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) के बीच पहला टेस्ट एडिलेड ओवल (Adelaide Oval) में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया के लिए कुछ खास नहीं रहा और जल्द विकेट गिरते गए. टीम इंडिया का न टॉप ऑर्डर टिक पाया और न मिडिल ऑर्डर चल पाया. 86 के स्कोर पर ही टीम इंडिया ने 5 विकेट (ind vs aus) खो दिए. ऑस्ट्रेलिया को सबसे बड़ा डर था विराट कोहली (Virat Kohli). उनको आउट करने के लिए ऑस्ट्रेलिया खास प्लान के साथ उतरी थी. प्लान के मुताबिक, विराट कोहली (Virat Kohli) क्रीज पर ज्यादा नहीं टिक सके और 3 रन पर चलते बने.
IND vs AUS 1st Test: भारत को पांचवां झटका, रोहित शर्मा 37 रन बनाकर आउट
विराट कोहली जिस वक्त बल्लेबाजी करने उतरे थे उस वक्त टीम इंडिया को रन बनाने की जरूरत थी. टीम इंडिया जल्द विकेट खो चुका था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उनकी एक न चलने दी. पेट कमिंस ने उनका शिकार बना लिया. उनके गेंद पर विराट कोहली ने शॉट खेलने की कोशिश की और स्लिप पर कैच आउट हो गए. विराट कोहली आते ही संघर्ष कर रहे थे. ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज उन्हें अटैकिंग बॉलिंग कर रहे थे. विराट कोहली ने प्रेशर में शॉट खेला, लेकिन बॉल एज लेकर सीधे उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) के पास चली गई.
IND vs AUS: जब भारत आर्मी ने तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को गाना सुनाकर किया हैरान, देखें Video
कैच लेना काफी मुश्किल था, लेकिन ख्वाजा ने हवा में उड़कर शानदार कैच पकड़ा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. कैच लेने के बाद जब विराट कोहली पवैलियन लौट रहे थे तो इस शॉट से काफी नाराज दिखे. उन्हें पता था कि ये शॉट खेलना गलत था. केएल राहुल (2), मुरली विजय (11), विराट कोहली (3) जमने से पहले ही पवेलियन लौट गए, तो रहाणे (11) निगाहें जमने के बाद आउट हुए. लंच के बाद के सेशन में भारत ने रोहित शर्मा (37) के रूप में अपना पांचवां विकेट गंवा दिया.
India Vs Australia Playing XI
भारत : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी.
ऑस्ट्रेलिया : टिम पैनी (कप्तान/विकेटकीपर), एरॉन फिंच, मार्क्स हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, नाथन लॉयन और जोस हेजलवुड.
IND vs AUS 1st Test: भारत को पांचवां झटका, रोहित शर्मा 37 रन बनाकर आउट
Incredible from @Uz_Khawaja! #AUSvIND | @bet365_aus pic.twitter.com/eLgBLnQssM
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 6, 2018
विराट कोहली जिस वक्त बल्लेबाजी करने उतरे थे उस वक्त टीम इंडिया को रन बनाने की जरूरत थी. टीम इंडिया जल्द विकेट खो चुका था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उनकी एक न चलने दी. पेट कमिंस ने उनका शिकार बना लिया. उनके गेंद पर विराट कोहली ने शॉट खेलने की कोशिश की और स्लिप पर कैच आउट हो गए. विराट कोहली आते ही संघर्ष कर रहे थे. ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज उन्हें अटैकिंग बॉलिंग कर रहे थे. विराट कोहली ने प्रेशर में शॉट खेला, लेकिन बॉल एज लेकर सीधे उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) के पास चली गई.
IND vs AUS: जब भारत आर्मी ने तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को गाना सुनाकर किया हैरान, देखें Video
कैच लेना काफी मुश्किल था, लेकिन ख्वाजा ने हवा में उड़कर शानदार कैच पकड़ा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. कैच लेने के बाद जब विराट कोहली पवैलियन लौट रहे थे तो इस शॉट से काफी नाराज दिखे. उन्हें पता था कि ये शॉट खेलना गलत था. केएल राहुल (2), मुरली विजय (11), विराट कोहली (3) जमने से पहले ही पवेलियन लौट गए, तो रहाणे (11) निगाहें जमने के बाद आउट हुए. लंच के बाद के सेशन में भारत ने रोहित शर्मा (37) के रूप में अपना पांचवां विकेट गंवा दिया.
India Vs Australia Playing XI
भारत : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी.
ऑस्ट्रेलिया : टिम पैनी (कप्तान/विकेटकीपर), एरॉन फिंच, मार्क्स हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, नाथन लॉयन और जोस हेजलवुड.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं