भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया (Indian Cricket Team) मजबूत स्थिति में पहुंच चुका है. कंगारुओं (Cricket Australia) को आउट करने में काफी दिग्गत हुई. क्योंकि भारतीय बल्लेबाज टिक कर बल्लेबाजी कर रहे हैं. मयंक अग्रवाल के अर्धशतक के बाद चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने शतक और विराट कोहली (Virat Kohli) ने 82 रनों की शानदार पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भारतीय टीम पर स्लेजिंग करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. वो पीछे से कहकर बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने की सलाह दे रहे हैं. जिससे बल्लेबाज जल्द आउट हों. लेकिन बल्लेबाजों ने सूझबूझ भरी पारी खेली और बड़े स्कोर तक ले गए.
IND vs AUS: विराट कोहली ने तोड़ा द्रविड का दमदार रिकॉर्ड, लक्ष्मण भी छूटे पीछे, बने ये 3 रिकॉर्ड
"If Rohit hits a six here I'm changing to Mumbai" #AUSvIND pic.twitter.com/JFdHsAl84b
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 27, 2018
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर जमकर स्लेजिंग की. जिस वक्त रोहित शर्मा बल्लबाजी कर रहे थे तो पीछे खड़े टिम पेन (Tim Paine) ने उनको अनोखा चैलेंज दिया और बड़ा शॉट मारने की सलाह दी. टिम पेन (Tim Paine) ने कहा- 'अगर रोहित शर्मा छक्का मारते हैं तो मैं मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करूंगा. वो उनके बीच एरॉन फिंच से आईपीएल से जुड़ी बात कर रहे थे. वो फिंच को कह रहे थे कि रॉयल्स और मुंबई के बीच मैं कंफ्यूज हूं. अगर रोहित छक्का मारते हैं तो मैं मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करूंगा.' लेकिन उन्होंने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश नहीं की. दूसरी गेंद भी उन्होंने खेली.
Priya Prakash Varrier के बाद ये लड़की आई चर्चा में, मिला ऐसा Proposal, देखें VIDEO
Time for Finchy to have a bowl after the tea break? #AUSvIND pic.twitter.com/5JS2fomYUJ
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 27, 2018
रोहित शर्मा फिर बल्लेबाजी करने आए तो टिम पेन फिर शुरू हो गए. चाय काल से पहले रोहित शर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे. उसी वक्त पेन ने रोहित से कहा- क्या टी ब्रेक के बाद फिंच को गेंद मिल सकती है? सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं