
Gold Plated Ice Cream: क्या आपने कभी सोचा है कि भारत की सबसे महंगी आइसक्रीम (Sabse Mehngi Ice-Cream Ka Viral Video) कैसी दिखती होगी और उसे कैसे तैयार किया जाता होगा? सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि यह आइसक्रीम भारत की सबसे महंगी आइसक्रीम है, जो हैदराबाद के एक मशहूर रेस्तरां 'ह्यूबर एंड होली' (Huber & Holly) में मिलती है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुक आइसक्रीम कोन को अपने हाथों में लिए हुए उसमें चॉकलेट के टुकड़े, लिक्विड चॉकलेट, बादाम और चॉकलेट आइसक्रीम के स्कूप भरता है.
'सबसे महंगी आइसक्रीम' (Huber and Holly ice cream)
इसके बाद वह क्रीम की एक मोटी परत आइसक्रीम पर लगाता है, जिससे यह और भी रिच और आकर्षक दिखने लगती है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस आइसक्रीम पर असली सोने की परत (Gold Foil) चढ़ाई जाती है, जो इसे एक रॉयल टच देती है. इसके बाद इस पर कई प्रकार की स्वादिष्ट टॉपिंग्स रखी जाती हैं, जिनमें कुकीज़, जैम, और प्रीमियम चॉकलेट्स शामिल हैं.
यहां देखें वीडियो
'इतने में तो पूरे साल का रिचार्ज हो जाएगा' (Hyderabad luxury dessert)
इस आइसक्रीम की कीमत ₹1,200 बताई जा रही है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर यूज़र्स मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. कोई इसे 'अंबानी की आइसक्रीम' कह रहा है तो कोई इसे सालभर के मोबाइल रिचार्ज से तुलना कर रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोग इस डेज़र्ट को ट्राय करने के लिए खासतौर पर हैदराबाद जाने की बात कर रहे हैं. आइसक्रीम लवर्स के लिए यह एक शानदार अनुभव हो सकता है, जिसमें स्वाद और लग्जरी का अनोखा मेल है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @foodiedaakshi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और पोस्ट करते हुए लिखा गया है, हैदराबाद की सोने की परत चढ़ी आइसक्रीम भारत की सबसे महंगी आइसक्रीम है.
ये भी पढ़ें:-बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, तभी अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं