Road Safety World Series: रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स (India Legends Vs Sri Lanka Legends) को 5 विकेट से हरा दिया. ये इंडियन लीजेंड्स की लगातार दूसरी जीत है. शानदार फील्डर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ फील्डिंग में शानदार परफॉर्म किया. उन्होंने हवा में उड़ते हुए हैरतअंगेज कैच लपका. उनके इस कैच को देखकर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी हैरान रह गए. उन्होंने कैफ को बधाई दी और शानदार रिएक्शन दिया.
IND vs SL: इरफान पठान ने जड़ा इतना लंबा छक्का, देखते रह गए सचिन तेंदुलकर, देखें इनिंग का पूरा Video
जहीर खान की गेंद पर कपुगेदरा ने लेग साइड पर छक्का मारने के लिए शॉट खेला. लेकिन वहां मोहम्मद कैफ फील्डिंग कर रहे थे. उन्होंने हवा में उड़ते हुए नामुमकिन कैच पकड़ लिया. सचिन तेंदुलकर को लग रहा था कि ये छक्का चला जाएगा. लेकिन कैफ ने जैसे ही कैच पकड़ा तो वो हैरान रह गए. सचिन कैफ के पास गए और उनको बधाई दी. इसके अलावा उन्होंने 46 रन की शानदार पारी भी खेली.
देखें Video:
Age39Still Look Like Younger Version Kaif #kaif #mohamedkaif #IndiaLegends #RoadSafetyWorldSeries #roadsafetyworldseries2020 #catch #India @MohammadKaif @BCCI #feldingcoach pic.twitter.com/2Rir9geIgw
— Mr_kaif_ (@sowkathkaif) March 10, 2020
इंडिया लेजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका लेजेंडस को निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 138 रन पर रोक दिया और फिर आठ गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. 139 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया लेजेंड्स टीम की शुरुआत खराब रही. बीते मैच में शानदार अर्धशतक बनाने वाले वीरेंदर सहवाग (3) और कप्तान सचिन तेंदुलकर (0) सस्ते में आउट हुए. युवराज सिंह (1) भी कुछ खास नहीं कर सके.
इसके बाद मोहम्मद कैफ (46) और संजय बांगर (18) ने चौथे विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी करके इंडिया लेजेंडस को थोड़ी मजबूती दी. तभी बांगर 19 गेंदों पर दो चौके लगाकर टीम के 62 के स्कोर पर रंगना हेराथ की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए. इसके कुछ देर बाद ही कैफ भी अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए और टीम के 81 स्कोर पर पांचवें बल्लेबाज के रूप में आउट हो गए. कैफ ने 45 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया. उन्हें सचित्रा सेनानायके ने अंजता मेंडिस के हाथों कैच कराया.
इंडिया लेजेंडस को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 55 रन बनाने थे और पठान के रूप में अभी भी उसकी उम्मीदें बची हुई थी. पठान ने मनप्रीत गोनी (नाबाद 11) के साथ छठे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी करके इंडिया लेजेंडस को पांच विकेट से शानदार जीत दिला दी.
बल्लेबाज ने मारा ऐसा शॉट, तीन खिलाड़ी हो गए चोटिल, देखकर अंपायर के उड़े होश... देखें Viral Video
पठान ने 31 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के, जबकि गोनी ने आठ गेंदों पर एक छक्का लगाया. श्रीलंका लेंजेंडस की ओर से वास ने दो और हेराथ तथा सेनानायके ने एक-एक विकेट लिए. इससे पहले, श्रीलंका लेजेंड्स टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 138 रन बनाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं