
भारत और पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मैच चल रहा है. टीम इंडिया को शुरुआती झटके मिलने के बावजूद किंग कोहली मैदान पर टिके हुए हैं. इस वक़्त विराट कोहली सिर्फ टीम इंडिया के कप्तान नहीं है, बल्कि पूरे देश के कप्तान हैं. पूरा देश उनकी बैटिंग का कायल है. सोशल मीडिया पर किंग कोहली की चर्चा हो रही है. इस समय विराट कोहली एक उम्मीद हैं.
क्लास है भाई क्लास है!
Form is temporary, class is permanent! King Kohli! ❤️#IndVsPak #ICCT20WorldCup2021 pic.twitter.com/gleJcjHSfB
— Prashant Kumar (@scribe_prashant) October 24, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं