India Vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी-20 मैच (IND vs NZ 4th T20) काफी रोमांचक रहा. तीसरे टी-20 की तरह चौथा टी-20 भी सुपर ओवर (Super Over) में गया और टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज. टीम इंडिया ने 5 मैच की टी-20 सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. मैच के हीरो केएल राहुल (KL Rahul) रहे. उन्होंने आखिरी गेंद पर न सिर्फ रन आउट किया, बल्कि सुपर ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाकर टीम इंडिया की जीत पक्की कर दी. उनका छक्का सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. करिश्माई आखिरी ओवर फेंकने वाले शारदुल ठाकुर (Shardul Thakur) मैन ऑफ द मैच रहे.
IND vs NZ: विराट कोहली ने ऐसे निशाना लगाकर किया Run-Out, देखता रह गया बल्लेबाज... देखें Video
न्यूजीलैंड ने सुपर ओवर में 13 रन बनाए, टीम इंडिया को जीत के लिए 14 रन बनाने थे. केएल राहुल ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया और दूसरी गेंद पर चौका लगाकर जीत पक्की कर दी. तीसरी गेंद पर आउट होने के बाद विराट कोहली ने दो रन लिए और अगली गेंद पर चौका जड़कर मैच जिता दिया. केएल राहुल का छक्का सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
IND vs NZ: Sanju Samson हुए फ्लॉप तो लोगों को याद आए ऋषभ पंत, ऐसे कर रहे हैं Troll
Video में देखें सुपर ओवर का रोमांच:
Once again India won in the Super Over.#SuperOver #INDvsNZ #IndiaVSNewZEaland pic.twitter.com/EfS8FXB3yu
— Manu Rajput (@ManuRaj42676204) January 31, 2020
आखिरी गेंद पर विराट कोहली ने चौका जड़कर टीम इंडिया को जिताया. उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
देखें Video:
King Kohli
— Sajan Randhawa (@crtified_fan_AK) January 31, 2020
Thanks to Kl Rahul, Manish Pandey and Sardool Thakur #NZvsIND pic.twitter.com/C0wrQOry6a
ऐसा था आखिरी ओवर का रोमांच
शारदुल की पहली गेंद पर रॉस टेलर (24) आउट हो गए. उनका कैच श्रेयस अय्यर ने पकड़ा. दूसरी गेंद पर मिचेल ने चौका लगाया. तीसरी गेंद पर सेइफर्ट रन आउट हो गए. तीसरी गेंद पर तीन रन की जरूरत थी. डेरिल मिचेल और सैंटनर क्रीज पर थे. चौथी गेंद पर सिंगल आया. अब दो गेंद पर चाहिए दो रन. पांचवीं गेंद पर मिचेल आउट हो गए. आखिरी गेंद पर दो रन की जरूरत थी. सेंटनर ने शॉट खेल और दो रन लेने की कोशिश की, लेकिन बॉल केएल राहुल के पास आ चुकी थी और उन्होंने सेंटनर को आउट कर दिया और मैच सुपर ओवर तक पहुंच गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं