India Vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट (IND vs NZ 1st Test) वेलिंगटन के बेसिन रिसर्व में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. उनका ये फैसला सही साबित हुआ. बेसिन रिसर्व की तेज और उछालभरी पिच पर टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर नाकाम रहा. पहले दिन के टी-ब्रेक के समय तक टीम इंडिया अपने 5 विकेट गंवा दिए. पृथ्वी शॉ (18 गेंद में 16 रन) , चेतेश्वर पुजारा (42 गेंद में 11 रन) और कप्तान कोहली (Virat Kohli) (सात गेंद में दो रन) क्रीज पर टिक ही नहीं सके. अपना पहला टेस्ट खेल रहे काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को अपना शिकार बनाया. सोशल मीडिया पर विराट कोहली का आउट वाला वीडियो वायरल हो रहा है.
NZ Vs IND 1st Test Day 1 LIVE Score: चाय के समय भारत का स्कोर 122/5, रहाणे और पंत क्रीज पर
विराट कोहली ने काइल जैमीसन की बाहर जाती हुई गेंद पर शॉट मारने की कोशिश की, लेकिन बॉल एज लेकर स्लिप में चली गई. वहां रॉस टेलर मौजूद थे. जिन्होंने बॉल को पकड़ा और जैसे ही बॉल हाथ से छूटने लगी तो पेट से रोककर उन्होंने बॉल को पकड़ लिया. इस तरह विराट कोहली आउट हो गए. इंडियन कैप्टन को आउट कर जैमीसन जश्न मनाते नजर आए. वहीं विराट कोहली स्टेडियम से बाहर जाते दिखे.
देखें Video:
One of those typical Virat Kohli's UNWANTED way of getting OUT. #NZvIND pic.twitter.com/AKN9Ef01f9
— Doshant Girdhar (@Doshantgirdhar) February 21, 2020
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टास जीतकर गेंदबाजी का दुरूस्त फैसला लिया. युवा बल्लेबाज शॉ ने बोल्ट को स्क्वेयर कट पर दो चौके लगाये लेकिन कमजोर तकनीक का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा. साउदी की गेंद उनके पैड से टकराकर आफ स्टम्प पर जा लगी. पुजारा ने काफी संयम के साथ आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदों का सामना किया.
दूसरे बदलाव के तौर पर आये जैमीसन ने हालांकि उनका संयम तोड़ दिया. जैमीसन की उछाल लेती एक गेंद पुजारा के बल्ले से टकराकर विकेटकीपर बीजे वाटलिंग के हाथ में गई. इसी तरह से उन्होंने कोहली को पवेलियन भेजकर भारत को सबसे बड़ा झटका दिया. कोहली ने अपना सौवां टेस्ट खेल रहे रोस टेलर को पहली स्लिप में कैच थमाया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं