विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2023

4000 साल पुराने जहाज के मलबे से मिली ऐसी अद्भुत चीज, देखकर एक्सपर्ट भी रह गए हक्के-बक्के, बता रहे हैं काला सोना

हाल ही में समुद्र तल से 4000 साल पुराने एक जहाज के मलबे से कीमती पत्थर के टुकड़े मिले हैं, जिन्हें काला सोना कहा जाता है, जिसे देखकर एक्सपर्ट्स भी हैरान रह गए.

4000 साल पुराने जहाज के मलबे से मिली ऐसी अद्भुत चीज, देखकर एक्सपर्ट भी रह गए हक्के-बक्के, बता रहे हैं काला सोना

प्रकृति कई बार जब अपने छिपे रहस्यों पर से पर्दा उठाती है, तो इंसानों को चौंका देती है. हाल ही में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जिसे देखकर लोह हैरत में पड़ गए. दरअसल,  इटली में समुद्र तल से 4000 साल पुराने एक जहाज के मलबे से कीमती पत्थर के टुकड़े मिले हैं, जिन्हें काला सोना (Black Gold Discovered) कहा जाता है. ये टुकड़े ओब्सीडियन (obsidian) के हैं, जिन्हें नेपल्स पुलिस (Naples Police) की अंडरवॉटर यूनिट ने खोजा है.

कहां मिला ये काला सोना

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, नेपल्स पुलिस की अंडरवॉटर यूनिट ने ओब्सीडियन के टुकड़ों को खोजा है, जो कि बैंगनी-काले रंग का ज्वालामुखीय कांच (Volcanic Glass) होते हैं. बताया जा रहा है कि, अंडरवॉटर यूनिट समुद्र तल से 130 फीट नीचे और इटली के कैपरी (Capri) में ग्रोटा बियांका (Grotta Bianca) की समुद्री खुफा के पास पाए गई थी, जहां से उन्हें  ओब्सीडियन के ये टुकड़े मिले, जिसे देखकर एक्सपर्ट्स भी हैरान रह गए. 

यहां देखें वीडियो

'जहाज़ों के मलबे की पवित्र कब्र'

दरअसल, 20 नवंबर को एक जहाज के मलबे को खोजने के लिए एक मिशन लॉन्च किया गया था. इस बीच अंडरवॉटर यूनिट को 8 किलोग्राम वजनी ओब्सीडियन के टुकड़े मिले. कहा जा रहा है कि, 1708 में एक स्पैनिश जहाज (जिसका नाम सैन जोस गैलेलोन (San Jose Galleon)) ब्रिटिश नौसेना के साथ लड़ाई के दौरान कैरेबियन सागर में डूब गया था. माना जा रहा है कि, उस जहाज में 16 बिलियन डॉलर का कीमती खजाना था. कहते हैं कि, ये जहाज जहां डूबा था, उसे 'जहाज़ों के मलबे की पवित्र कब्र' (Holy Grail of shipwrecks) कहा जाता है. 

कितना अद्भुत होता है ओब्सीडियन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ओब्सीडियन बेहद अद्भुत पत्थर है, जिसे स्टोन एज का 'काला सोना' भी कहा जाता है. कटिंग टूल्स बनाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता रहा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि, लावा के बहुत ज्यादा जमने से ओब्सीडियन बनता है, जिसकी बनावट चिकनी और एक समान होती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com