विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2016

घूस लेने के मामले में पूर्व चीनी अधिकारी को राहत के साथ मौत की सजा

घूस लेने के मामले में पूर्व चीनी अधिकारी को राहत के साथ मौत की सजा
चीन में रिश्वतखोरी के आरोपी अधिकारी झू को मौत की सजा सुनाई गई है.
बीजिंग: चीन के गुआंगडोंग प्रांत में राजनीतिक सलाहकार शाखा के पूर्व प्रमुख झू मिंगगूआ को घूस लेने और दो करोड़ 70 लाख अमेरिकी डॉलर की ‘एक विशाल राशि’ की संपत्ति रखने के मामले में मौत की सजा सुनाई गई है. हालांकि उन्हें दो साल की राहत प्रदान की गई है, यानी उन्हें दो साल के बाद सजा दी जाएगी.

गाउंक्सी झुआंग ऑटोनोमस रिजन में लिउझोउ सिटी इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट से जारी एक बयान में बताया गया है कि झू जब 2002 और 2014 के बीच सार्वजनिक पदों पर थे उस समय उन्होंने परियोजना और भूमि के लिए दूसरे को लाभ पहुंचाने और सहायता प्राप्त कर्मियों को पदोन्नति करने के लिए अपनी शक्ति का दुरुपयोग किया.

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक, इस अवधि के दौरान झू चींगचींग सार्वजनिक सुरक्षा ब्यूरो के निदेशक, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चीन (सीपीसी) गुआंग्डोंग प्रांतीय समिति में स्थाई समिति के सदस्य और सीपीसी गुआंग्डोंग प्रांतीय समिति के उप सचिव के पदों पर आसीन थे.

झू के पास 14.1 करोड़ यूआन (दो करोड़ 70 लाख अमेरिकी डॉलर) की संपत्ति और सीधे या अपनी पत्नी के जरिए लिया गया घूस था. उनके पास अज्ञात स्रोतों से 9.1 करोड़ यूआन से अधिक की संपत्ति थी.

बयान में बताया गया है कि अज्ञात स्रोतों से अर्जित उनकी सारी परिसंपत्ति को जब्त कर लिया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, घूस, रिश्वत, मौत की सजा, दो साल की राहत, China, Bribe, Sentenced To Death, China Officer
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com