राज्यसभा में आज सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव और उन्हीं की पार्टी की सदस्य जया बच्चन के गत दिनों संसद की कैंटीन का भोजन करने के बाद तबीयत खराब होने का मुद्दा उठाया, जिस पर विभिन्न दलों के सदस्यों ने गहरी चिंता जताई। वहीं सरकार ने इस मुद्दे पर कैंटीन के अधिकारियों से बात कर उपयुक्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
जदयू सदस्य केसी त्यागी ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि गत दिनों संसद की कैंटीन का भोजन खाकर रामगोपाल यादव की तबीयत चार दिनों तक खराब रही। वहीं जया बच्चन भी इसी खाने को खाकर अस्वस्थ हो गयीं।
उन्होंने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है और सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सदस्यों को अच्छा भोजन मिले।
इस पर उपसभापति पीजे कुरियन ने सदन में मौजूद संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू को निर्देश दिया कि वह इस मुद्दे को देखें।
नायडू ने सदन को आश्वासन देते हुए कहा कि उन्होंने त्यागी की बात को संज्ञान में लिया है और वह कैंटीन के अधिकारियों को बुलाकर इस मुद्दे पर बातचीत करेंगे और उपयुक्त समाधान निकालेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं