दिवाली का त्योहार आने वाला है. ऐसे में लोग इसकी तैयारियां भी ख़ूब कर रहे हैं. घर की सफ़ाई के बाद घर को दीये से रौशन किया जाएगा. दीये के अलावा आजकल मोमबत्ती और लाइट्स का भी प्रचलन है. लोग अपने घरों को दुल्हन की तरह बनाने के लिए बहुत कोशिश करते हैं. ऐसे में IIT Bombay के प्रोफेसर ने सौर ऊर्जा से चलने वाला दिया बनाया है, जो सूरज की किरणों से जलेगा.
IIT Bombay के प्रोफ़ेस का नाम चेतन सिंह सोलंकी (Chetan Singh Solanki) है. चेतन सोलर से जुड़ी कई चीज़ें बना चुके हैं. इस क्षेत्र में उनको महारत हासिल है. इस खोज से दिवाली मनाने वालों की ज़िंदगी में और ख़ुशियां आ जाएंगी.
चेतन सिंह सोलंकी को सोलर का गांधी कहा जाता है. इतना ही नहीं, उन्होंने सौर ऊर्जा के क्षेत्र में कई काम भी किए हैं. उनकी इस खोज के ज़रिए पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं