विज्ञापन

शौच के लिए बैठा था शख्स, तभी पीछे से आकर अजगर ने दबोचा, करने लगा निगलने की कोशिश और फिर जो हुआ... Video वायरल

शख्स जंगल में खुले में शौच करने गया था, तभी सांप पीछे से आया और अपनी पूंछ से उसकी गर्दन पर लिपट गया.

शौच के लिए बैठा था शख्स, तभी पीछे से आकर अजगर ने दबोचा, करने लगा निगलने की कोशिश और फिर जो हुआ... Video वायरल
शौच के लिए बैठा था शख्स, तभी पीछे से आकर अजगर ने दबोचा

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) के कल्याणपुर गांव में 15 फुट लंबे अजगर (15-ft python) के हमले के बाद एक शख्स की चमत्कारिक ढंग से जान बच गई. ग्रामीणों के एक समूह की त्वरित सोच और त्वरित कार्रवाई ने उस शख्स को दिल दहला देने वाले क्षण में मौत के मुंह से वापस ला दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

हुआ ऐसा कि वह शख्स जंगल में खुले में शौच करने गया था, तभी सांप पीछे से आया और अपनी पूंछ से उसकी गर्दन पर लिपट गया. भयभीत होकर, शख्स ने घातक अजगर के मुंह को पकड़ने में कामयाबी हासिल की, जबकि वह बीच-बीच में मदद की गुहार लगाता रहा. इलाके से गुजर रहे ग्रामीणों ने उसकी चीखें सुनीं और उस शख्स को बचाने के लिए मौके पर पहुंचे. इस समय तक अजगर पूरी तरह से उस शख्स से लिपट चुका था.

देखें Video:

हालांकि, स्थानीय लोगों ने एक सेकंड भी बर्बाद नहीं किया और तुरंत अजगर को शख्स से अलग करने की कोशिश की. लेकिन, इस डर से कि यह घटना एक घातक दुर्घटना में बदल सकती है, ग्रामीणों ने कुल्हाड़ी, पत्थरों और अन्य तेज हथियारों का उपयोग करके अजगर को मार डाला.

खबरों के मुताबिक, अजगर को मारने के लिए ग्रामीणों के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है. वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अगर किसी शख्स की जान बचाने के लिए किसी जानवर को मार दिया जाता है, तो इसे अपराध की श्रेणी में नहीं रखा जाता है.
 

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com