सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. क्रोकोडाइल यानि मगरमच्छ सबसे बड़े रेप्टाइल्स में से एक हैं. वैसे तो मगरमच्छ काफी सुस्त होते हैं, लेकिन शिकार के समय वो काफी फुर्ती दिखाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पक्षी ने आराम कर रहे मगरमच्छ के नाक में दम कर दिया. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) के ऑफिसर सुशांत नंदा (Sushant Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है. जिसको खूब पसंद किया जा रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कई पक्षी मगरमच्छ के पास बैठे होते हैं. तभी एक पक्षी मगरमच्छ को चोंच मार देता है. जिससे गुस्साकर मगरमच्छ अटैक करने की कोशिश करता है. लेकिन उससे पहले ही पक्षी भाग निकलता है. 9 सेकंड का वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.
देखें Video:
Courage is taking action in the face of death.
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) March 14, 2020
How many times one pricks a crocodile on its face?? It's courage that can only propel it
(From @bibhutisameer ) pic.twitter.com/oluqynX4ra
सुशांत नंदा ने इस वीडियो को 14 मार्च को शेयर किया था, जिसके अब तक 2 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 250 से ज्यादा लाइक्स और 50 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं और पक्षी को सबसे सहासी बता रहे हैं. लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
Courage is really the biggest thing
— Dr. Karunendra Kumar (@BuddhHans) March 14, 2020
Was it courage or foolhardiness?
— Vaayu Maindan (@bystanderever) March 14, 2020
— Alo Pal (@AloPal) March 14, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं