विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2016

सड़क हादसे में पैर गंवाने के बाद सुधा चंद्रन ने कैसे सीखा डांस, पढ़ें यह प्रेरणादायी कहानी...

सड़क हादसे में पैर गंवाने के बाद सुधा चंद्रन ने कैसे सीखा डांस, पढ़ें यह प्रेरणादायी कहानी...
नई दिल्ली: अगर आपको जीवन में थोड़ी प्रेरणा की तलाश है, तो ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे फेसबुक पेज आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। इस पन्ने पर मशहूर भरतनाट्यम डांसर एवं अभिनेत्री सुधा चंद्रन ने अपने जीवन से जुड़ी एक बेहद ही प्रेरणादायी कहानी साझा की है। इसमें उन्होंने बताया है कि एक हादसे में अपने पैर गंवाने के बाद कैसे उन्होंने दोबारा स्टेज पर नाटक और नृत्य करना शुरू किया।

अपने पोस्ट में 51 वर्षीय चंद्रन ने नृत्य पर प्रति अपने जुनून को बयान किया है और साथ ही बताया कि कैसे एक हादसे ने उनकी जिंदगी और कला को लेकर संजोये उनके सपने को झकझोर कर रख दिया।

सड़क हादसे में अपने पैर गंवाने के बाद के जद्दोजहद को बयां करते हुए चंद्रन लिखती हैं कि वह अक्सर लोगों को यह कहते सुनती थी, 'कितने दुख की बात है तुम्हारा सपना पूरा नहीं हो पाएगा या हमारी इच्छा थी कि तुम डांस कर सको।' वह लिखती है, 'पैर गंवाने के बाद मैंने 'जयपुर फुट' की मदद से दोबारा चलना और फिर उसके बाद डांस करना सीखा, जो कि मैं अपनी पूरी जिंदगी जानती थी। '
 

"I began learning how to dance when I was 3 and a half years old. I would go to school, then go for my dance training...

Posted by Humans of Bombay on Monday, January 18, 2016

वह लिखती हैं, 'मैंने साढ़े तीन साल की उम्र में डांस करना सीखा था। मैं स्कूल के बाद डांस सीखने जाती और वहां से रात साढ़े नौ बजे लौटती थी। यही मेरी जिंदगी थी।' इसके साथ ही वह बताती है कि त्रिची में बस से सफर के दौरान हुए एक भयानक हादसे ने उनकी जिंदगी ही बदल कर रख दी। हालांकि इसके बाद उन्होंने दोबारा डांस करना सीखा और जब उन्होंने कृत्रिम पैरों के साथ स्टेज पर पहली पर डांस किया तो लोगों की प्रतिक्रिया प्रेरणादायी थी। इसके बाद उन्होंने एक फिल्म 'मयूरी' में भी काम किया, जो कि उनके ही जीवन पर आधारित थी। इसके फिल्म के लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुधा चंद्रन, ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे, फेसबुक, भरतनाट्यम, प्रेरणा, Sudha Chandran, Humans Of Bombay, Mayuri, Bharatanatyam
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com