विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2015

12 साल के बॉलबॉय के 'लकी मैस्कॉट' बनने की रोचक कहानी

12 साल के बॉलबॉय के 'लकी मैस्कॉट' बनने की रोचक कहानी
स्टीफन व्हाईट, बॉल बॉय

ऑस्ट्रेलिया के शहर ब्रिसबेन में फुटबॉल के एशियन कप का आयोजन हुआ।

टूर्नामेंट में चीन के पहले मैच में बॉलबॉय की भूमिका निभा रहे 12 साल के स्टीफन व्हाइट अचानक से हीरो बन गए है।

चीन के ओपनिंग मैच में गोलकीपर को सही सलाह देने का बाद मीडिया ने उन्हें ही स्टार बना दिया।

दरअसल मैच के दौरान एक पेनल्टी रोकने के लिए चीन के गोलकीपर वैंग ने मज़ाक में ही बॉलबॉय से पूछा कि वो किस ओर छलांग लगाए, ताकि वो गोल रोक सकें...स्टीफन ने सलाह दी कि उन्हें बाएं कूदना चाहिए, गोलकीपर वैंग ने यही किया और सचमुच गोल बच गया।

सऊदी अरब के खिलाफ़ इस 12 साल के लड़के की सलाह को मानकर चीन की टीम को जीत मिली है...

बस फ़िर क्या था, मैच के बाद जैसे ही गोलकीपर ने मीडिया के सामने ये कहानी सुनाई 12 साल के स्टीफन व्हाइट रातों रात स्टार बन गए।

और चीन में फुटबॉल के फैन्स इस लड़के को टीम का लकी मैस्कॉट मान रहे हैं।

किसी ने सच ही कहा है कि किस्मत आपको कब कहां पहुंचा दे ये कोई नहीं कह सकता।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
China, Ball Boy, Lucky Mascot, Stefen White, चीन, बॉल बॉय, लकी मैस्कॉट, स्टीफन मैस्कॉट