इंडोनेशिया में मकान बेचने के लिए दिया गया एक विज्ञापन ऑनलाइन वेबसाइटों पर वायरल हो गया है, क्योंकि इस विज्ञापन में कुछ खास है... मकान की मालकिन ने मकान के साथ-साथ मुफ्त उपहार की पेशकश भी खरीदार को दी है - शादी के लिए उसका अपना हाथ...
इंटरनेट पर दिया गया यह विज्ञापन मकान बेचने के लिए दिए जाने वाले किसी भी आम विज्ञापन जैसा ही है, जिसमें एक-मंज़िला इमारत में बने दो बेडरूम, दो बाथरूम, एक पार्किंग स्पेस, तथा फिशपॉन्ड का ज़िक्र है, लेकिन इसके बाद विज्ञापन में एक खास 'अन्यत्र दुर्लभ पेशकश' दी गई है... विज्ञापन के अनुसार, "जब आप यह घर खरीदेंगे, आप इस घर की मालकिन से शादी करने की फरमाइश भी कर सकते हैं..." इसी के साथ विज्ञापन में 40-वर्षीय मकान-मालकिन वीना लिया (Wina Lia) की एक तस्वीर भी प्रकाशित की गई है, जिसमें एक ब्यूटी सैलून की मालकिन वीना अपने इसी घर के सामने एक कार के साथ खड़ी दिखाई दे रही हैं...
विज्ञापन में कहा गया है कि इस सौदे पर कुछ नियम व शर्तें लागू होंगी, और यह पेशकश सिर्फ गंभीर ग्राहकों के लिए है, और इसमें कोई सौदेबाजी नहीं की जाएगी... जावा द्वीप पर स्लेमान में बने इस मकान की कीमत 99 करोड़ 90 लाख इंडोनेशियाई रुपिया (75,000 अमेरिकी डॉलर) लगाई गई है...
एक तो ख़बर बेहद दिलचस्प थी, और ऊपर से इंडोनेशिया के लोग भी सोशल मीडिया को लेकर दीवाने हैं, सो, यह विज्ञापन जल्द ही वायरल हो गया... ऑनलाइन फोरम Kaskus पर Boldies99 नामक यूज़र ने लिया के बारे में लिखा, "बहुत चतुर... मकान भी बिक जाएगा, और वह मालकिन भी बनी रहेगी..."
एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए वीना लिया ने कहा, वह इस तरह की प्रतिक्रियाओं से 'चकित' है, और उसका इंटरव्यू लेने आ रहे पत्रकारों को देखकर गदगद भी... लिया ने यह भी बताया कि उसके पास बुधवार को एक संभावित ग्राहक आया, लेकिन इससे ज़्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं