विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2016

सलमान खान की फैन बीवी के लिए बुक कराया पूरा सिनेमाहॉल, दिखाई 'सुल्तान'

सलमान खान की फैन बीवी के लिए बुक कराया पूरा सिनेमाहॉल, दिखाई 'सुल्तान'
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शंकर मुसाफिर नामक व्यक्ति की इसी साल अप्रैल में गीतांजलि से शादी हुई थी
गीतांजलि सलमान खान की प्रशंसक हैं, और उन्हें खुश करना चाहता था शंकर
हमीरपुर के गुरकुल मॉल में एक दिन पहले पूरा हॉल बुक कराया था शंकर ने
धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश): हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर शहर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को खुश करने के लिए सलमान 'दबंग' खान अभिनीत फिल्म 'सुल्तान' देखने के लिए सिनेमाहॉल का पूरा शो बुक करा दिया।

शंकर मुसाफिर नामक इस व्यक्ति ने अपनी पत्नी गीतांजलि के लिए गुरकुल मॉल में इस फिल्म की रिलीज़ से एक दिन पहले पूरा शो बुक करा लिया, क्योंकि गीतांजलि सलमान खान की प्रशंसक हैं।

मॉल के प्रबंध निदेशक अमित ठाकुर ने कहा, "हमने सोचा कि मुसाफिर 120 लोगों को लेकर आएंगे, लेकिन हम यह देखकर चकित रह गए कि वह केवल अपनी पत्नी को लेकर आए..."

मुसाफिर ने इसी साल अप्रैल में गीतांजलि से ब्याह रचाया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीवी की खुशी, शंकर मुसाफिर, सिनेमाहॉल बुक, पूरा सिनेमाहॉल, सुल्तान, सलमान खान, हिमाचल प्रदेश, Pleasing Wife, Shankar Musafir, Entire Cinema Hall Booked, Sultan, Salman Khan, Himachal Pradesh