विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2015

एक बच्ची की जान बचाई, वह भी सिर्फ एक झाड़ू से!

एक बच्ची की जान बचाई, वह भी सिर्फ एक झाड़ू से!
ईस्ट चाइना के शान्डोंग प्रांत में इमारत के चौथे माले पर रह रही एक बच्ची किसी तरह घर की खिड़की पर आ गई थी। ऐसे में वांग बाओचंग ने बच्ची को जिस तरह से बचाया, वह आप देखेंगे तो दंग रह जाएंगे। इस युवक की तारीफ के लिए हमें शब्द नहीं मिल रहे क्योंकि जिस तरह से उसने खुद की जान जोखिम में डाली, वह काबिलेतारीफ तो है ही। खिड़की से यूं टंगी हुई बच्ची भी उसकी और कितनी उम्मीद से देख रही है। देखें इस खबर में नीचे दिखाया गया वीडियो।

दरअसल बच्ची का शरीर खिड़की से बाहर टंग गया था और उसका सिर खिड़की पर लगी रॉड्स के बीच फंस गया था जिसके चलते वह टंगी रह गई। वांग ने चाइना सेंट्रल टेलीविजन पर कहा, मैंने एक लड़की को वहां टंगे हुए देखा। फिर उसे मदद के लिए चिल्लाते सुना। फिर मैं सीढ़ियों से ऊपर गया, खिड़की को कस के पकड़कर किसी तरह से एक झाड़ू की मदद से  उसे बचाने की कोशिश की।



20 मिनट बाद जब उसके माता पिता घर लौटे तो बच्ची को बचाने में जुटे युवक को बच्ची समेत उन्होंने खींचा। msn.com के मुताबिक, बच्ची डर गई थी, लेकिन वह सुरक्षित थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, जरा हटके, China, Zara Hatke