विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 15, 2023

शारदीय नवरात्रि शुरू, माता रानी की भक्ति से भरपूर इन मैसेज से भेजें बधाई

Happy Navratri 2023 Wishes: नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों को समर्पित है. इस खास मौके पर अपनों को भेजें मां जगदम्‍बा की कृपा बरसाने वाले ये शुभकामना संदेश.

Read Time: 4 mins
शारदीय नवरात्रि शुरू, माता रानी की भक्ति से भरपूर इन मैसेज से भेजें बधाई
या देवी सर्व भूतेषु....परिजनों और दोस्तों को दें नवरात्रि की बधाई.

Happy Shardiya Navratri 2023 Wishes: मां दुर्गा की विशेष अराधना (faith) और कृपा पाने का महापर्व शारदीय नवरात्रि (Navaratri) की आज से शुरुआत हो रही है. पंचांग के अनुसार, आश्विन माह में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से शारदीय नवरात्रि का पर्व (Shardiya Navratri colours 2023) प्रारंभ हो जाता है, जो इसी माह की नवमी तिथि को समाप्त होता है. इसे शक्ति प्राप्त करने की नवरात्रि भी कहा जाता है. नवरात्रि (Navratri Ki Shubhkamnaye) के नौ दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों (happy navratri images) को समर्पित है. पहले दिन कलश स्थापना की जाती है. इसके साथ ही मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की विधि-विधान से पूजा की जाती है. इस बार शारदीय नवरात्रि आज (15 अक्टूबर) से शुरू हो रहे हैं, जिसका समापन दशहरे के साथ 24 अक्टूबर को होगा. इस त्‍योहार पर लोग एक-दूसरे को अपने परिजनों, दोस्तों को माता रानी के नौ दिनों (Shardiye Navratri Ghatsthapna Muhurt 2023) के शुरुआत की शुभकामनाएं देने के लिए इन शुभकामना संदेश (Happy Navratri Wishes) की मदद ले सकते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

शारदीय नवरात्रि के पहले दिन भेजें ये बेस्ट बधाई संदेश (Happy Navratri 2023 Wishes)

या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता.
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:
जय माता दी.
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.

Latest and Breaking News on NDTV

सर्व मंगल मांगल्ये,
शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते.
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.

सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां दुर्गा के चरण में,
हम हैं उस देवी के चरणों की धूल,
आओ मिलकर मां भवानी को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल.
जय माता दी.

Latest and Breaking News on NDTV

मां दुर्गा के पग आपके घर में आएं,
आप खुशहाली से नहाएं,
परेशानियां आपसे आंखें चुराएं.
जय माता दी.
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.

लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो.
हैप्पी नवरात्रि.

Latest and Breaking News on NDTV

नव दीप जलें, नव फूल खिलें
रोज मां का आर्शीवाद मिलें
इस नवरात्रि आपको वो सब मिलें
जो आपका दिल की हो कामना
जय माता दी.

मां का रूप का मनभावन
तन, मन और जीवन हो गया पावन,
मां के कदमों की आहट से
गूंज उठा मेरा घर आंगन
जय माता दी.

Latest and Breaking News on NDTV

हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई,
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई.
नवरात्रि की शुभकामनाएं. जय माता दी.

सारा जहां हो जिसकी शरण में
नमन है उस मां के चरण में
हम है उस मां के चरण की धूल
आओ सब मिलकर चढ़ाए मां की चरणों में फूल
जय माता दी.

Latest and Breaking News on NDTV

क्या है पापी क्या है घमंडी
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया
झोली भरके सभी है जाते.
नवरात्रि की हार्दिक बधाई.

पहले दिन (Navratri 1st Day) कलश स्थापना के साथ ही मां दुर्गा (Happy Chaitra Navratri 2023 Wishes In Hindi) के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री (Shardiya Navratri 2023 1st Day Maa Shailputri Puja Vidhi) की विधि-विधान से पूजा (Maa Shailputri Puja Vidhi) की जाती है. मां शैलपुत्री (Maa Shailputri Pujan Vidhi) हिमालय राज की पुत्री हैं. पर्वतराज हिमालय के यहां जन्म लेने कारण ये देवी शैलपुत्री नाम से विख्यात हुईं. पर्वतराज हिमालय की बेटी मां शैलपुत्री (kanya pujan) ने शिव को बहुत कठिन तप के बाद पति के रूप में पाया था. इन्हें करुणा, धैर्य और स्नेह का प्रतीक माना जाता है. कहते हैं कि, मां शैलुपत्री की पूजा (15 Oct Shardiya Navratri Ka Pehla Din) से जीवन में चल रही उथल-पुथल शांत होती है. इसके साथ ही सुयोग्य वर की तलाश पूरी होती है और वैवाहिक जीवन में सुख आता है. नवरात्रि (Navratri 2023) को लेकर विशेष मान्‍यता ये है कि, इन नौ दिनों में मां दुर्गा (happy navratri photo) की विधिवत पूजा से उनकी विशेष कृपा और वरदान मिलता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
ऑटो वाले ने सरपट भगाया उल्टा ऑटो, देख हक्के-बक्के रह गए लोग, बोले- मान गए जनाब
शारदीय नवरात्रि शुरू, माता रानी की भक्ति से भरपूर इन मैसेज से भेजें बधाई
महिला ने घर के बाहर Microwave का किया ऐसा इस्तेमाल, देखते ही देखते वायरल हो गया जुगाड़
Next Article
महिला ने घर के बाहर Microwave का किया ऐसा इस्तेमाल, देखते ही देखते वायरल हो गया जुगाड़
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;