विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2019

पान की पीक के दाग से परेशान इस शहर ने ढूंढा अनोखा तरीका, अब ऐसे साफ रखी जा रही हैं सड़कें

सड़क डीवाइडरों को बार-बार रंगने से बचने के लिए गुवाहाटी नगर निगम ने डीवाइडरों को प्लास्टिक की चादरों से ढकने का फैसला किया है.

पान की पीक के दाग से परेशान इस शहर ने ढूंढा अनोखा तरीका, अब ऐसे साफ रखी जा रही हैं सड़कें
असम की सड़कों को पान के धब्बों से बचाएंगी प्लास्टिक की चादरें
गुवाहाटी:

गुवाहाटी में जी एस रोड पर ताज़े रंगे सड़क के डिवाइडरों पर 'पान' के दाग की समस्या से निपटने के लिए यहां के अधिकारियों ने कंक्रीट सेपरेटर को पॉलीथीन की चादरों से ढंक दिया है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष शिंजो आबे की 15 दिसंबर को गुवाहाटी में प्रस्तावित बैठक को ध्यान में रखते हुए किया गया है.

वीवीआईपी बैठक से पहले सौंदर्यीकरण कार्य के तहत शहर के मुख्य सड़क के डिवाइडरों को काले और सफेद रंगों से रंगा गया था लेकिन कुछ ही मिनटों में डिवाइडर पान के लाल दागों से अटे पड़े थे.

सड़क डीवाइडरों को बार-बार रंगने से बचने के लिए गुवाहाटी नगर निगम ने डीवाइडरों को प्लास्टिक की चादरों से ढकने का फैसला किया है.

निगम के सूत्रों ने बताया पॉलीथीन की चादरें भी लोगों को डीवाइडर पर पान थूकने से नहीं रोक सकीं लेकिन चादरों के कारण नए रंगे सेपरेटर पान के दाग से अनछुए बच गए.

नगर निगम कर्मियों ने बताया कि क्षेत्र में आने वाले कुछ लोग जिनके पास समाज में रहने का ढंग नहीं है वे अपनी गाडियों को धीमा करने के बाद शीशे नीचे कर सड़क के डीवाइडरों पर पान की पीक मार देते हैं.

एक कालेज के विद्यार्थी ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर भारी जुर्माना लगाया जाना चाहिए जिससे दूसरे सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से पहले दो बार सोचें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com